
अटल बिहारी वाजपेयी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पम्प आवंटित किये ताकि उनके परिवारजन सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सके : जोशी
अटल बिहारी वाजपेयी ने
कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पम्प आवंटित किये ताकि उनके परिवारजन सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सके : जोशी
सुबे के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
शनिवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी सभा को सम्बोधित करते हुए काबीना मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (...