
योगी सरकार की कांवड़ यात्रा को हा है ओर धामी सरकार की ना ऐसे में कही बॉर्डर पर टकराव के हालात न पैदा हो जाएं!!?? सारी बात तालमेल की है
योगी सरकार की कांवड़ यात्रा को हा है ओर धामी सरकार की ना ऐसे में
कही बॉर्डर पर टकराव के हालात न पैदा हो जाएं!!?? सारी बात तालमेल की है
देहरादून:
आपको बता दे कि धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर काफी अगर-मगर के बाद रोक बरक़रार रखी है।
लेकिन अब दूसरी चिन्ता पुलिस प्रशासन और लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से दिखाई दे रही है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड पड़ोसी राज्य हैं लेकिन कांवड़ यात्रा पर अब रुख अलग-अलग हो चुका है।
ऐसे में पुलिस महकमे को चिन्ता सता रही है कि कहीं बॉर्डर पर टकराव के हालात न पैदा हो जाएं।
दरअसल यूपी की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को अनुमति दी है
और शिवभक्त कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन कांवड यात्रा का होस्ट स्टेट उत्तराखंड ने कोरोना के हालात और तीसरी लहर के खतरे को देखकर कांवड़ यात्रा पर पिछली साल की तरह इस बार भी रोक लगा दी ...