
उत्तराखंड में शर्मशार करने वाली घटना: सात साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के मसूरी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां 7 साल की मासूम से एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. बच्चे से हैवानियत करने वाले इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका मसूरी उप जिला चिकित्सा लय में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर देहरादून न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
वहीं सीओ डालनवाला पल्लवी त्यागी ने मसूरी पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. सीओ पल्लवी त्यागी ने कहा कि बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है. आरोपी मदन साही पुत्र दल बहादुर साही निवासी चिलखाया जिला कालीकोट नेपाल का रहने वाला है. वह वर्तमान में बाटाघाट में रह र...