
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास में CM त्रिवेंद्र का एक और कदम, निभाया ये वादा
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वह घोषणा के साथ ही शीघ्रता से धरातल पर लागू करने के लिए फैसले ले रहे हैं। जी हाँ अब किसी को गैरसैंण-दीवालीखाल-भराड़ीसैंण वाली तंग सड़क नहीं अखरेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने वादे पर तुरंत एक्शन लेते हुए दीवालीखाल से भराड़ीसैंण सड़क को डबल लेन करने के लिए तकरीबन 8.53 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही यह सड़क डबल लेन हो जायेगी। इस कदम से गैरसैण को लेकर मुख्यमंत्री का नजरिया और भी स्पष्ट हो गया है। यह भी साफ हो गया है कि सीएम त्रिवेंद्र अपने इरादों के साथ जुबान के भी पक्के हैं। और तेजतर्रार त्रिवेंद्र के इन फैसलों की वजह से पहाड़ में विकास कार्य तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं।
आपको बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बीते 4 मार्च को भराड़ीसैंण में आयोजित...