Thursday, December 25News That Matters

Author: admin

उत्तराखंड कांग्रेस ने बांटे जिलों व विधानसभाओं के प्रभार, देखें पूरी सूची..

उत्तराखंड कांग्रेस ने बांटे जिलों व विधानसभाओं के प्रभार, देखें पूरी सूची..

उत्तराखंड
कांग्रेस ने बांटे जिलों व विधानसभाओं के प्रभार। पार्टी ने गठित की 13 सदस्यीय चार्ज शीट कमेटी। पार्टी में ब्लॉक नगर महानगर व जिले में मासिक बैठकें अनिवार्य विधानसभा व जिला प्रभारी करेंगे समीक्षा। संगठन और संघर्ष के नारे को जमीनी तौर पर साकार करने के लिए पार्टी ने कमर कसी देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नए वर्ष में नए नारे संगठन व संघर्ष को साकार करने के लिए पूरे जोश खरोश व संकल्प के साथ काम पर लग गया है। पिछले दिनों सीडब्ल्यूसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के तीन दिवसीय सफल दौरे के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य के सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियाँ को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी हैं व राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की नाकामियों व भ्रस्टाचार को जनता के सामने उजागर करने...
कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान

कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज उत्तराखंड पहुँच हो चुकी है। देहरादून के सीएमओ कार्यालय में वैक्सीनो को सुरक्षित रखा गया है। राज्य में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 1.13 लाख खुराक बुधवार को राजधानी देहरादून पहुंच गई। 15 जनवरी तक राज्य के सभी बूथों पर वैक्सीन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।  अभियान के पहले दिन राज्य में कुल 43 बूथ पर टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए बूथों का चयन कर लिया गया है। ज्यादा आबादी वाले देहरादून, हरिदवार, यूएस नगर और नैनीताल जिलों में चार- चार बूथ पर टीकाकरण किया जाएगा। जबकि अन्य जिलों में तीन या दो बूथ पर टीकाकरण किया जाना है। पहले चरण में राज्य में मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पताल के कर्मचारियों को टीके लगाए जाने हैं। राज्य में पहले चरण में कुल 87 हजार के करीब स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। इनमें से पचास प्रतिशत लोगों क...
SGRR विश्वविद्यालय के कई छात्रों को 6-6 लाख के पैकेज, कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज बोले- छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्लेसमेंट शिविर का आयोजन

SGRR विश्वविद्यालय के कई छात्रों को 6-6 लाख के पैकेज, कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज बोले- छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्लेसमेंट शिविर का आयोजन

उत्तराखंड
कोरोना काल में यह एक बड़ी उपलब्धि आगे भी होता रहेगा प्लेसमेंट का आयोजन: SGRR प्रबंधन देहरादून: लोकप्रिय विश्वविद्यालय श्री गुरु राम राय में प्लेसमेंट के तहत 31 छात्र-छात्राओं का 6 लाख के पैकेज पर चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के पथरीबाग कैंपस में शनिवार को इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा को अवसर में बदलने  की सोच पर चलते हुए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 31 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। क्रू एंपावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा चयनित सभी छात्र-छात्राओं को छह-छह लाख का पैकेज दिया जाएगा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, विश्वविद्यालय कोविड-19 के विपरीत समय में भी छात्र-छा...

देहरादून: भंडारी बाग में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 44.58 करोड़ स्वीकृत, सीएम त्रिवेंद्र ने पहली किश्त 4.50 करोड़ जारी करने की दी मंजूरी

Uncategorized
  देहरादून के भंडारी बाग में आरओबी के निर्माण के लिए 44.58 करोड़ की स्वीकृति, सीएम ने पहली किश्त के रूप में 4.50 करोड़ जारी करने को दी मंजूरी भारत सरकार द्वारा विशेष आयोजनागत सहायता योजना के तहत मंजूर देहरादून के भंडारी बाग में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए 44.58 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली किश्त के रूप में 4.50 करोड़ की राशि जारी करने की स्वीकृत दी है। यह आरओबी अगले दो साल में बनकर तैयार होगा। देहरादून के भंडारी बाग में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए भारत सरकार ने विशेष आयोजनागत सहायता योजना के अंतर्गत 43.16 करोड़ राशि की सहायता दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस आरओबी के निर्माण के लिए 44.58 करोड़ की स्वीकृति के साथ ही लागत राशि का 10 फीसदी 4.50 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी है। रेलवे विभाग से धनराशि आते ही यह र...
सांसद बलूनी की सराहनीय पहल, बाबा सिद्धबली और माँ पूर्णागिरि के नाम पर ट्रेनों के नामकरण करने को लिखा पत्र

सांसद बलूनी की सराहनीय पहल, बाबा सिद्धबली और माँ पूर्णागिरि के नाम पर ट्रेनों के नामकरण करने को लिखा पत्र

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत
देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड को अब तक केंद्र से कई सौगातें मिल चुकी हैं। इनमे दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर की समस्याओं, नई ट्रेनों का संचालन, सड़क, स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र में हुए कार्य शामिल हैं। वहीं पहाड़ की पैरवी करने वाले बलूनी देवभूमी के पर्व से लेकर धार्मिक केंद्रों के प्रति भी विशेष आस्था रखने वाले बलूनी जन भावनाओं का भी विशेष ध्यान रखते हैं। इसी कड़ी में बलूनी ने एक और पहल की है। सांसद बलूनी ने प्रदेश में संचालित होने वाली दो ट्रेनों के नाम आस्था के प्रतीक ‘बाबा सिद्धबली’ और आराध्य की देवी ‘माँ पूर्णागिरि’ के नाम पर रखने को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा है। बलूनी ने कहा कि, कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का रेल मंत्रालय द्वारा टाइम टेबल घोषित होते ही संचालन प्रारंभ हो जाएगा। आज मैंने माननीय रेल मंत्...
सीएम त्रिवेंद्र के संकल्प से संभली सूबे की सरकारी शिक्षा

सीएम त्रिवेंद्र के संकल्प से संभली सूबे की सरकारी शिक्षा

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन
देहरादूनः सूबे में सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने एक संकल्प के साथ जो कदम उठाए हैं वह प्राथमिक तो रहे ही, साथ ही प्रभावी भी रहे। प्रयासों के परिणाम सुखद रहे और प्रदेश भर में उनकी सराहना हो रही है। उन्होंने पहले शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ मजबूत की। यानी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्तियां की गई। और अब बेहतर परिणाम सबके सामने हैं। हाल के दशकों में सरकारी शिक्षा के स्तर में जो गिरावट आई वह सर्वविदित है। कारण चाहे जो भी रहे हों लेकिन पूर्व में हुए शिक्षा सुधार के प्रयास उथले ही साबित हुए। कहा जाता है कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास ही प्रर्याप्त नहीं होते, इच्छा शक्ति का होना भी बहुत जरूरी होता है। और व्यवस्था में सुधार के लिए इंतजामों का पुख्ता होना भी नितांत जरूरी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जब प्रदेश की सत्ता संभाली...
त्रिवेंद्र सरकार में गाँव-गाँव पहुँच रही सड़क, महज साढ़े तीन सालों में 595 गांवों तक पहुंची सड़क

त्रिवेंद्र सरकार में गाँव-गाँव पहुँच रही सड़क, महज साढ़े तीन सालों में 595 गांवों तक पहुंची सड़क

उत्तराखंड
देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को प्राथमिकता से लिया और सिर्फ साढ़े तीन सालों में सूबे के 595 गांवों तक सड़क पंहुच गई। सड़क सुविधा से वंचित होने के कारण जिन ग्रामीणों के आगे पैदल चलने की विवशता थी उनके कष्टों का हरण हो गया। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत अपनी काबिलियत के बूते सीएम त्रिवेंद्र ने महज साढ़े तीन सालों में वह कर दिखाया जो गुजरे सत्रह सालों संभव नहीं हो सका। निश्चित रूप से यह त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है। यातायात की सुविधा किसी भी क्षेत्र के विकास का पहला पायदान होता है। प्रगति और खुशहाली के रास्ते यहीं से निकलते हैे। केंद्र की प्रधानमंत्री सड़क योजना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के मात्र साढ़े तीन साल में वह कर दिखाया जो बीते सत्रह सालों में संभव नहीं हो सकता। आंकड़ों के मुताबिक राज्य गठ...
‘AAP’ के ‘डिबेट खेल’ में उत्तराखंड के आमजन ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, सरकार ने भी नहीं दी तव्वजो

‘AAP’ के ‘डिबेट खेल’ में उत्तराखंड के आमजन ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, सरकार ने भी नहीं दी तव्वजो

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन
देहरादूनः दिल्ली तक सीमित आम आदमी पार्टी इन दिनों उत्तराखंड की जनता पर डोर डालने का काम कर रही है। पहाड़ी प्रदेश के लोगों की छवि क्योंकि भोलेभाले लोगों की है तो संभवतः केजरी सेना को लगने लगा कि यहां के लोगों को बहका देंगे। इसके लिए केजरी सेना ने जोर तो पूरा लगा रखा है लेकिन धरातल पर इसका असर नजर नहीं आता। बीते एक पखवाड़े से आम आदमी पार्टी के सिपेहसालार त्रिवेंद्र माॅडल बनाम केजरी माॅडल का खेल खेलने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन इस खेल की भी आज हवा निकल गई। उत्तराखंड सरकार ने तो इस बहस को तव्वजो दी ही नहीं, उल्टा आमजन ने भी इसमें दिलचस्पी लेना मुनासिब नहीं समझा। दरअसल, आम आदमी पार्टी को लगता है कि उत्तराखंड की भोलीभाली जनता को वह बना जाएंगे लेकिन जनाब जिस जनता को आप भोलाभाला समझ रहे हैं वह दिल से जरूर भोलेभाले हैं लेकिन दिमाग से पूरी तरह परिपक्व हैं। बीस वर्ष के उत्तराखंड के राजनीतिक इतिहास को...
त्रिवेंद्र सरकार के बेहतर स्वास्थ्य इंतजामों से गर्भवती माताओं की प्रसव काल का रिस्क शून्य की ओर

त्रिवेंद्र सरकार के बेहतर स्वास्थ्य इंतजामों से गर्भवती माताओं की प्रसव काल का रिस्क शून्य की ओर

उत्तराखंड
देहरादूनः निसंदेह ही प्रदेश सरकार के बीते साढ़े तीन सालों में स्वास्थ्य इंतजामों व जागरूकता के क्षेत्र में आमूल मूल परिवर्तन हुए हैं। अपवाद स्वरूप छोड़ दें तो यहां यह गर्भवती माताओं की प्रसव काल का रिस्क शून्य की ओर है। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सरकार बधाई की पात्र है। खासतौर पर इसलिए क्योंकि इस दौरान उत्तराखंड राज्य ने मातृ मृत्यु दर में प्रसंशनीय सुधार हुआ है। सीएम त्रिवेंद्र की संवेदनशीलता और तंत्र को मिले सख्त निर्देशों के बूते सरकार के प्रयास धरातल पर उतरे और यहां गर्भवती धात्री माताओं की जान के जोखिम में अप्रत्याशित गिरावट लाई गई है। सैंपल रजिस्ट्रेशन प्रणाली यानी एसआरएस ने इसकी पुष्टि की है। इसके लिए त्रिवेंद्र सरकार अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कृत भी हुई है। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। एसआरएस की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मातृ मृत्यु अनुपात में सर्वाधिक गिरावट दर्ज करने ...
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को  मंत्री मदन  कौशिक की  कड़वी बात :  आपको उत्तराखंड की चिंता करने से पहले दिल्ली के करोड़ों लोगों की जिंदगी की चिंता करनी चाहिए जो आप पर विश्वास करके धोखा खा चुके हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मंत्री मदन कौशिक की कड़वी बात : आपको उत्तराखंड की चिंता करने से पहले दिल्ली के करोड़ों लोगों की जिंदगी की चिंता करनी चाहिए जो आप पर विश्वास करके धोखा खा चुके हैं।

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
  मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर खरी खरी कह डाली कौशिक ने कहा कि अन्ना हजारे द्वारा खड़े किए गए भ्रष्टाचार विरोधी जिस आंदोलन से आम आदमी पार्टी का उदय हुआ आज आपकी पार्टी उन मूल्यों से बहुत दूर आ गई है। खुद अन्ना हजारे आपकी पार्टी और सरकार की गतिविधियों को खारिज कर चुके हैं। और इतना ही नहीं उस समय के सभी प्रमुख नेताओं को बाहर निकाल कर आप यह साबित कर चुके हैं कि आपकी पार्टी एक व्यक्ति पर आधारित है जिसका कोई राजनीतिक दर्शन नहीं है।   आप उस ईमानदारी और मूल्यबोध से बहुत दूर हो चुके हैं जो अन्ना आंदोलन के दौरान बढ़.चढ़कर प्रचारित की गई थी। आम आदमी पार्टी की सरकार के सात साल में दिल्ली की जनता देख चुकी है कि आप सेलर ऑफ होप हैं। आप उम्मीदों और सपनों को बेचने वाले व्यापारी की तरह व्यवहार करते हैं। जहां तक उत्तराखंड की बा...