Wednesday, December 24News That Matters

हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज ड्रोन की मदद से जंगलो व नालों के बीच बनाए गए अड्डे तक पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम *आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अवैध कार्य करने वालों में मचा हड़कंप छुपाकर रखा गया

हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज

 

ड्रोन की मदद से जंगलो व नालों के बीच बनाए गए अड्डे तक पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम

 

*आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अवैध कार्य करने वालों में मचा हड़कंप*

 

*छुपाकर रखा गया करीब 10 हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट*

 

*जंगल व नालो में छुप कर कच्ची शराब का कारोबार रखने वालो को किया जा रहा है चिन्हित*

 

*दो शराब तस्करों के विरुद्ध भी की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई*

 

*कोई कहीं भी छुप कर गलत काम कर रहा हो, हमारी पुलिस टीम के रडार पर है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी :: एसएसपी*

 

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”डिग्री देवभूमि मिशन 2025″* को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी   अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के तहत लक्सर पुलिस टीम ने  कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत *डेरा कलाल के घने जंगलो व नालों* में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से अचानक छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के लिए गड्ढो के अंदर त्रिपाल में *छुपाकर रखे गए करीब 10000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए* बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।

 

दिन से लेकर देर शाम ढलने तक चले इस अभियान के बाद अब पुलिस टीम जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर रही है जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त इलाकों/स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उनपर नकेल कसी जाएगी। हरिद्वार पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल तेजी से पसर रहा है।

यह भी पढ़ें -  2.5 लाख करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 3.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश एमओयू किए गए हैं : धामी

 

*दो के खिलाफ गुंडा एक्ट*

*अवैध कार्यों में लिप्त रहने वालों को कड़ा संदेश*

 

इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त रहने वालों के रिकॉर्ड को खंगालते हुए लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्त संतरपाल पुत्र समय सिंह तथा मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी दाबकी कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर गलत काम करके समाज की फिजा खराब करने वालों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश दिया गया है।

हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज

ड्रोन की मदद से जंगलो व नालों के बीच बनाए गए अड्डे तक पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम

*आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अवैध कार्य करने वालों में मचा हड़कंप*

*छुपाकर रखा गया करीब 10 हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट*

*जंगल व नालो में छुप कर कच्ची शराब का कारोबार रखने वालो को किया जा रहा है चिन्हित*

*दो शराब तस्करों के विरुद्ध भी की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई*

*कोई कहीं भी छुप कर गलत काम कर रहा हो, हमारी पुलिस टीम के रडार पर है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी :: एसएसपी*

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”डिग्री देवभूमि मिशन 2025″* को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के तहत लक्सर पुलिस टीम ने कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत *डेरा कलाल के घने जंगलो व नालों* में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से अचानक छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के लिए गड्ढो के अंदर त्रिपाल में *छुपाकर रखे गए करीब 10000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए* बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  मंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जनता की सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे  

दिन से लेकर देर शाम ढलने तक चले इस अभियान के बाद अब पुलिस टीम जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर रही है जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त इलाकों/स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उनपर नकेल कसी जाएगी। हरिद्वार पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल तेजी से पसर रहा है।

*दो के खिलाफ गुंडा एक्ट*
*अवैध कार्यों में लिप्त रहने वालों को कड़ा संदेश*

इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त रहने वालों के रिकॉर्ड को खंगालते हुए लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्त संतरपाल पुत्र समय सिंह तथा मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी दाबकी कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर गलत काम करके समाज की फिजा खराब करने वालों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *