Monday, August 25News That Matters

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व एसौचैम के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व एसौचैम के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून एवम् एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री ऑफ इण्डिया (एसोचैम) के बीच गुरुवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। पर्यावरण संरक्षण एवम् संवद्धन, उर्जा प्रबन्धन, अपशिष्ट प्रबन्धन जैसे विषयों पर दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे। पर्यावरण संरक्षण एवम् संवद्धन, उर्जा, अपशिष्ट प्रबन्धन, एसजीआरआर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन करेगा। एमओयू के अन्तर्गत श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एसोचैम दिल्ली में ऑनलाइन व ऑफलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ दीपक साहनी व एसोचैम की ओर से जैम, ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रोग्राम पंकज आर. धरकर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत ने कहा कि इस अनुबंध के माध्यम से दोनों संस्थानों के शोधार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवम् संवद्धन, उर्जा, अपशिष्ट प्रबन्धन जैसे विषयों पर हो रहे आधुनिक शोध कार्यों को जानने समझने का अवसर मिलेगा। दोनो संस्थानों के एक साथ काम करने से छात्र-छात्राओं व युवा शोधार्थियों के लिए कई अवसर खुलेंगे। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज के डीन डॉ विपुल जैन व (प्रो0) डॉ सुमन विज, डिप्टी डायरेक्टर, आईक्यूएसी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  महिलाओं मे पॉलीहाउस एवं जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा हेतु चैंनिग फैंसिंग की मांग की जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी ने शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *