Sunday, August 31News That Matters

चंपावत उपचुनाव: फिर उत्तराखंड आएंगे योगी आदित्यनाथ, सीएम धामी के लिए घर-घर मांगेंगे वोट चंपावत उप चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है

चंपावत उपचुनाव: फिर उत्तराखंड आएंगे योगी आदित्यनाथ, सीएम धामी के लिए घर-घर मांगेंगे वोट
चंपावत उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी तो कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गोहतड़ी चुनाव लड़ रही हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गज सीएम धामी के लिए प्रचार करेंगे।

चंपावत उप चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। यूपी सीएम याेगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तराखंड आकर सीएम धामी के लिए वोट मांगेंगे। पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य से 40 वरिष्ठ नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

ये सभी स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में प्रचार के लिए पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी संगठन की ओर से स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इस सूची में स्मृति ईरानी, पार्टी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ ही सरकार के मंत्रियों और सांसदों को शामिल किया गया है।

 

सीएम धामी ने 09 मई को नामांकन कर दिया है। जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा। दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा, जबकि तीन जून को मतगणना हाेगी

यह भी पढ़ें -  सांसद त्रिवेंद्र रावत वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए लिख रहे हैं अमित शाह को पत्र तो पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आया बयान बोले उत्तराखंड देवभूमि है, अगर हमें यहां डर लगेगा तो हम जनता को क्या संदेश देंगे? मैं मानता हूं यहां पर किसी तरह का कोई भय नहीं है..  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *