Friday, March 14News That Matters

हमारी मंत्री कैसी हो रेखा आर्य जैसी हो लगे नारे ,बजे ढ़ोल, मनी होली दिवाली एक साथ , आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ ने कहा धामी ओर रेखा फिर 5 साल

हमारी मंत्री कैसी हो रेखा आर्य जैसी हो लगे नारे ,बजे ढ़ोल, मनी होली दिवाली एक साथ , आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ ने कहा धामी ओर रेखा फिर 5 साल

 

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कोई घोषणा नहीं रहेगी अधूरी, आज आज आंगनबाड़ियों के मानदेय को बढ़ाकर दिया दिवाली का तोहफा:- रेखा आर्या* 

आज दिनांक 2 अक्टूबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री एव रेखा आर्या ने प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ का 1800 ,मिनी आगनवाड़ी को 1500 व सहायिकाओं को 1500 प्रतिमाह मानदेय बढ़ोतरी कर मुख्यमंत्री घोषणा पूरी कर एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। जिस पर हजारों आंगनवाड़ी कार्यक्रतियो ने मुख्यमंत्री आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ खूब जश्न मना कर माननीय मुख्यमंत्री व अपनी विभागीय मंत्री रेखा आर्या जी का कोटि कोटि धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री और मंत्री के जिंदाबाद के नारे लगाए और 2022 में भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया।

गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न आंगनवाड़ी संघठनो द्वारा मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही थी जिस आज माननीय मुख्यमंत्री। घोषणा को पूरा किया है। प्रदेश की वीरांगनाओं ने धनतेरस के शुभ अवसर पर मा.मंत्री रेखा आर्या एवं। मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया। और माननीय मंत्री रेखा आर्या के साथ ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुची।

और साथ ही सरकार द्वारा कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यरत प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को 5 माह तक ₹2000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दिए जाने व मानदेय में वृद्धि किए जाने की घोषणा करने के बाद सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकों ने आज यमुना कॉलोनी स्थित आवास में आकर ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मुंह मीठा करके खुशी व्यक्त की एवं धन्यवाद दिया। माननीय मंत्री जी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को उनके संघर्ष के लिए बधाई दी

यह भी पढ़ें -  उपभोक्ताओं में “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के प्रति लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है : मंत्री अग्रवाल  

इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने स्वयं ढोल बजा कर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की हौसला अफजाई की और उनकी खुशी में स्वयं को शामिल कर उनको अपनी बहन बताया। सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य सरकार जिंदाबाद और बाल विकास मंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए लगाते हुए रेखा आर्या जी को 2022 में जीत का आशीर्वाद दिया। पुनः समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को बहुत-बहुत बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *