Friday, November 7News That Matters

प्राचीन शिव बावड़ी मंदिर के प्रांगण का पुश्ता गिरा ,सूर्यकांत धस्माना पहुचे मोके पर किया निरीक्षण

प्राचीन शिव बावड़ी मंदिर के प्रांगण का पुश्ता गिरा ,सूर्यकांत धस्माना पहुचे मोके पर किया निरीक्षण

 

मंदिर को खतरा नहीं किन्तु मंदिर को जाने वाली सीढ़ियां बाधित व खतरे में
आज प्रातः किया मंदिर का निरीक्षण

 

देहरादून:
ओल्ड मसूरी रोड स्थित भगवान शिव के प्राचीन शिव बावड़ी मंदिर जिसमें एक जमाने में स्वामी विवेकानंद जी ने साधना की थी के प्रांगण का पुश्ता कल दोपहर भारी बारिश के बीच भरभरा कर गिर गया , हालांकि मंदिर को कोई खतरा फिलहाल नहीं है किंतु मंदिर को जाने वाली सीढ़ियां प्रभावित हुई हैं और उससे आगे नुकसान का खतरा है। आज प्रातः पुश्ता गिरने की खबर पा कर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मंदिर पहुंचे और पुश्ते व मंदिर का निरीक्षण कर स्वामी जी से जानकारी हासिल की। स्वामी जी ने बताया कि कल दोपहर ढाई बजे करीब भारी बारिश के बीच अचानक पुश्ता भरभरा कर गिर गया।  धस्माना ने स्वामी जी को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र पुश्ते के पुनर्निर्माण का काम करवाएंगे।
सादर

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बयान पर महाराज का पलटवार कहा दुनियां के साथ बैठकर ही पर्यटन की बात करनी पड़ती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *