Monday, August 11News That Matters

उत्तराखंड भाजपा कार्यकर्ता की अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक दर्दनाक मौत , एक घायल

उत्तराखंड भाजपा कार्यकर्ता की
अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत , एक घायल

रुद्रपुर : कल देर रात काशीपुर रोड एनएच-74 जाफरपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ इकट्ठा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को हटाया और शव को कब्जे में ले लिया। जबकि घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार, या कोई अन्य वाहन से टक्कर हुई। इस दौरान सड़क पर हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मुरारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमन का इलाज किया जा रहा है। इधर, विधायक राजकुमार ठुकराल भी कल मौके पर गए और उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे और मुरारी के पिता शंकर पसवान को सांत्वना दी। वही घायल अमन से भी बातचीत की। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। वही मृतक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा को किया सम्मानित,विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं स्नेह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *