Sunday, August 3News That Matters

उत्तराखंड : दुःखद ख़बर ट्रक और कार की भयानक भिड़ंत , CPU के दरोगा की मौत, घर पर कोहराम

उत्तराखंड : दुःखद ख़बर
ट्रक और कार की भयानक भिड़ंत , CPU के दरोगा की मौत, घर पर कोहराम

 

उत्तराखंड का काशीपुर

दुःखद ख़बर ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से है जहा आज सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत में सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई है। दुःखद
मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है

जानकारी मिली कि सीपीयू काशीपुर में तैनात पवन भारद्वाज का शव इस हादसे के बाद कई घंटों तक कार में ही फंसा रहा।
बाद में क्रेन व कटर की सहायता से कार के अगले हिस्से को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया
उनके मोत की ख़बर सुनकर पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है तो उनके घर पर कोहराम मचा हुआ है दुःखद

यह भी पढ़ें -  30 मई तक सभी स्कूलों में होगा, एलईडी स्क्रीन, इन्टरनेट वाई-फाई    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *