Sunday, August 24News That Matters

7 साल से फरार शातिर ठग चढ़ा उत्तराखंड STF के हत्थे

 

7 साल से फरार शातिर ठग चढ़ा उत्तराखंड STF के हत्थे
देहरादून स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने
विगत सात साल से फ़र्ज़ी पालिसी और शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम से पीड़िता के 68 लाख का कर चुके थे फ्रॉड,जुलाई 2021 में जालसाजी का पता चलने पर साइबर पुलिस स्टेशन में हुआ था मुकदमा
दिल्ली से मास्टरमाइंड गिरफ्तार, देश के विभिन्न जगहों पर बैठे साइबर अपराधी कर रहे थे फ्रॉड *दर्जनों मोबाइल, फेक सिंकार्डस,फ़र्ज़ी बैंक एकाउंट्स के माध्यम से पैसे हो रहे थे ट्रांसफर
साइबर क्राइम के गैंग में महिला की भी एंट्री, विश्वास में लेने के लिए महिलाओ को बात करने के लिए साइबर अपराधी गैंग में कर रहे शामिल स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा पकड़े गए गैंग के मास्टरमाइंड से पूछताश में हो रहा खुलासा।पूर्व में नाइजीरियन द्वारा फ्रॉड में भी रहा ऐसे तरीको का इस्तमाल

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यहा आई युवक की डेल्टा प्लस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पर वो लापता है ,स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *