Saturday, November 22News That Matters

सांसद अनिल बलूनी जी का लैंसडाउन से जाखणीखाल तक जनसंवाद अभियान, “विकसित गढ़वाल” के संकल्प को गति देने के लिए व्यापक दौरा

सांसद अनिल बलूनी जी का लैंसडाउन से जाखणीखाल तक जनसंवाद अभियान, “विकसित गढ़वाल” के संकल्प को गति देने के लिए व्यापक दौरा

दिनांक: 22 नवंबर 2025

गढ़वाल लोकसभा सांसद एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी जी ने आज शौर्यभूमि लैंसडाउन, यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल, चेलुसैण, सिलोगी बाजार, पौखाल मण्डल और जाखणीखाल मण्डल में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर व्यापक जनसंवाद किया।

 

लैंसडाउन में उन्होंने गढ़वाल राइफल्स के वीर शहीदों को नमन किया। द्वारीखाल, सिलोगी व पौखाल में जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। चेलुसैण में आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ में सहभाग कर सरदार पटेल जी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जाखणीखाल में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जागरूक जनता का अट्टूट विश्वास व समर्पण, सीमाओं पर डटे हमारे वीर सैनिकों का शौर्य और संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं की ऊर्जा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में आज देश ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है और उसी विज़न को धरातल पर उतारते हुए वे “विकसित गढ़वाल” के निर्माण के लिए हर स्तर पर संघर्ष, संवाद और विकास के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी सरकार का हर कदम जनहित, राष्ट्रहित और युवाओं के भविष्य को समर्पित है तथा “जनसंवाद से जनसमाधान” का यह अभियान तब तक निरंतर जारी रहेगा जब तक गढ़वाल का हर गांव, हर क्षेत्र और हर परिवार विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह नहीं जुड़ जाता।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दौरा – जनता का मनोबल बढ़ाया, समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया और अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *