Monday, July 21News That Matters

किसानों के समर्थन में पदयात्रा करेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत, कहा- किसानों का किया जा रहा शोषण

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत किसानों के समर्थन में पदयात्रा करेंगे। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि, मैं, बहुत धन्यवाद देना चाहता हूंँ, अपने किसान भाइयों को, कल भगवानपुर व इकबालपुर क्षेत्र में लोगों ने मुझसे कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों के समर्थन में आप पदयात्रा करें। मैंने अपनी उम्र का भी तकाजा बताया, उन्होंने कहा नहीं जब हम आपके साथ हैं, तो आप जवान हैं।”

आगे उन्होंने लिखा कि, “मैंने वही निर्णय लिया कि यदि आप पदयात्रा कर रहे हैं, किसानों के आंदोलन के समर्थन में और गन्नाकिसानों की जो अनदेखी की जा रही है, इकबालपुर क्षेत्र में जो किसानों का शोषण किया जा रहा है। उनके गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है, राज्य में गन्ने का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है और धान जो खरीदा गया है उसका मूल्य भी अदा नहीं किया जा रहा है। मैं कल अपने भाइयों के साथ उनकी किसान पदयात्रा में सम्मिलित होऊंगा और उसके लिए मैंने उन्हें सुझाव दिया कि किसान शिरोमणि वीरता के प्रतीक देश की पहली आजादी की लड़ाई के नायक राजाविजे सिंह स्मारक स्थल कुंजा बहादुरपुर से प्रारंभ करूंगा और इकबालपुर पर अपनी पदयात्रा को समाप्त करूंगा, मेरी पदयात्रा अपने किसान भाइयों के हौसले को समर्पित है, उनके संघर्ष को समर्पित है। इस शानदार विचार को आगे बढ़ाने के लिए मैं, समर्पित पटेलवादी शेरपाल परमार को भी बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ, शाबाश शेरपाल।”

यह भी पढ़ें -  बच्चों के लिए तीसरी लहर के सम्भावित खतरे को देखते हुए एहतियातन उठाए कदम : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने तेज़ की तैयारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *