Monday, July 7News That Matters

नगर निगम वार्ड नंबर 20 भूतबंगला में पार्षद प्रत्याशी मोहसिम मियां के साथ सभा मे बोलते हुए कहा अब सोया हुआ मुस्लिम जाग उठा है

नगर निगम वार्ड नंबर 20 भूतबंगला में पार्षद प्रत्याशी मोहसिम मियां के साथ सभा मे बोलते हुए कहा अब सोया हुआ मुस्लिम जाग उठा है



नगर निगम वार्ड नंबर 20 भूतबंगला में पार्षद प्रत्याशी मोहसिम मियां के साथ सभा मे बोलते हुए कहा
अब सोया हुआ मुस्लिम जाग उठा है। कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों से वोट लेकर उन्हें ठगने का का काम किया। अब मुस्लिम समाज इनके बहकावे में नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच राष्ट्रवादी है। राष्ट्र विरोधी काम जो भी करेगा, भाजपा उसका विरोधी करती है ।उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से रीबों का जीवन स्तर सुधारा है। धामी सरकार के आशीर्वाद से आज हमारा अपना शहर भी तरक्की की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है। महानगर आज आत्म निर्भर बन चुका है इसे तरक्की की राह पर अभी और आगे ले जाना है इसके लिए नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। ट्रिपल इंजन से शहर में विकास कार्यों को कोई नहीं रोक पायेगा। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी मोहसिम मिया के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस दौरान डॉक्टर शाह खान राजशाही अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जुल्फिकार अलि जिला मंत्री तोहसीम खान फरजाना बेगम विक्की वाल्मीकि शहदाब हुसैन विक्की पाल सहजान बाबू चांद मियां सद्दार हुसैन विजय तोमर हरेंद्र शर्मा कृष्णा शर्मा ललित शर्मा अनुज पाठक आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें -  हम सब सनातनी लोग है हमें अपने देवी देवताओं का हमेशा इसी प्रकार स्मरण करना चाहिए: प्रमुख राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *