Tuesday, February 18News That Matters

वार्ड-48 बद्रीश कॉलोनी मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने जनसमर्थन की अपील की  

 

वार्ड-48 बद्रीश कॉलोनी मे
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने जनसमर्थन की अपील की

12 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महापौर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा के नेतृत्व में 14 वार्डों में जनसंपर्क एवं जनसभाओं की।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा रायपुर सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि रायपुर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा है यह विधानसभा हमेशा अधिकतम वोटो से जीतकर आई है और मैं अपील करता हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा से हमारे भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक वोट प्राप्त होंगे।

रायपुर विधायक उमेश शर्मा को के द्वारा इस अपार जन समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे अपनी विधानसभा पर गर्व है कि आज मौसम खराब होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्यक्रमों में अपनी लगातार भूमिका बनाते हुए इसी तरह आने वाले चुनाव में अपने सभी प्रत्याशी और भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक वोटो से विजई बनाएंगे। साथ ही विधायक ने यह बताया कि हमारी पार्टी हमारी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का लिए भी चिंतित रहती है हमारी सरकार ने कभी भी किसी के आशियाने को छीने का काम नहीं किया हम लगातार बस्तियों को स्थाईकरण करने की मांग करते आ रहे हैं अध्यादेश के माध्यम से हम उन्हें सुरक्षित रखते आ रहे हैं और आने वाले समय में मेरी सरकार और नगर निगम बोर्ड के माध्यम से उनके लिए स्थाई योजना बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत का बड़ा फैसला, एमपैक्स के 31 हज़ार मृतक बकायेदार किसानों का ब्याज़ का 49 करोड़ माफ किया, ओटीएस स्कीम का शुभारंभ

कार्यक्रमों में महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा रायपुर विधानसभा विधायक उमेश शर्मा को जिनके लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से आभास हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित भाव से भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए खड़ा है मैं आज युवा वर्ग को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके लिए मैं कंधे से कंधा मिलाकर बड़े भाई के नाते हर सुख दुख में आपका साथ दूंगा। एक सेवक के रूप में अपनी माता बहनों के लिए कार्य करूंगा नशा मुक्त देहरादून के संकल्प के साथ स्वच्छ दून हरित दून बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा। जब-जब मेरी आवश्यकता महानगर देहरादून के विषय को लेकर आएगी मैं आपके बीच खड़ा मिलूंगा मैं आशा करता हूं कि आने वाले चुनाव में आप मुझे पूर्ण आशीर्वाद देकर अपने सभी प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से विजई मनाएंगे।

वही “रायपुर विधानसभा” के अंतर्गत वार्ड-48 बद्रीश कॉलोनी से भाजपा पार्षद प्रत्याशी कमली भट्ट के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी सहित पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने प्रतिभाग किया एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की।

कार्यक्रम में दिलीप कंडारी आलोक शर्मा शैलेंद्र तिवारी कमलेश रमन डीपी रतूड़ी भाजपा प्रत्याशी सुशील बगासी विनोद नेगी त्रिलोक सिंह संजीव मल्होत्रा महताब अली सुमन मनी प्रशांत डोभाल संजीत बंसल सुमित पुंडीर रविंद्र सेमवाल प्रकाश बडोनी कमली भट्ट अमित पंत आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दृष्टि से यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा, इस दौरान अग्निवीरों को अच्छा वेतन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *