Friday, July 4News That Matters

धौलास में बन रही यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है:तिवारी  

 



धौलास में बन रही यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है:तिवारी

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत देहरादून के धौलास क्षेत्र में निर्माणाधीन 240 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को किफायती और सुसज्जित आवास प्रदान करना है।

धौलास हाउसिंग स्कीम के तहत बन रहे ये घर पीएम आवास योजना के मापदंडों के अनुरूप तैयार किए जा रहे हैं। इनका निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, और परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री तिवारी ने कहा, “सरकार का यह प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को आवास की सुविधा मिले। धौलास में बन रही यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस अवसर पर एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना प्रबंधक और निर्माण कार्य में लगे अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  भारतवर्ष को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला। जिसमें पूरे भारतवर्ष में 60 जगह पर 200 से भी ज्यादा सफल बैठ के आयोजित हुई इनमें विकास को वैश्विक एजेंट में प्राथमिकता दी गई: अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *