जिलाधिकारी देहरादून की कार्यशैली: सिर्फ निरीक्षण या निर्देशों तक सीमित नही पढिए पूरी खास रिपोर्ट  

जिलाधिकारी देहरादून की कार्यशैली: सिर्फ निरीक्षण या निर्देशों तक सीमित नही पढिए पूरी खास रिपोर्ट


डीएम देहरादून निरंतर बढा रहे हैं ससांधन, फील्ड कार्मिको का जगा रहे हैं मनोबल

 

गार्बेज वर्नेबल प्वांईट को न्यून करने को युद्धस्तर पर कार्यवाही जारी डीएम स्वयं कर रहे है रोजना मॉनिटिरिंग

डीएम देहरादून का ताबड़तोड़ फैसला: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गार्बेज वर्नेबल प्ंवाईट से प्रतिदिन अपशिष्ट हटाये जाने के लिए 16 अतिरिक्त टैक्टर ट्राली लगाई और 48 अतिरिक्त कार्मिक बढाए

देहरादून जिलाधिकारी के निर्देश पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सम्बन्धित कम्पनियों के विरूद्ध भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही जारी है…

देहरादून के जिलाधिकारी ने संभाला हर क्षेत्र में मोर्चा तो. सफाई व्यवस्था को लेकर शहर वासियों की जग रही उम्मीद…

 

 

नगर निगम देहरादून अंतर्गत सफाई व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल निरंतर प्रयासरत हैं। जिलाधिकारी ने शहर में सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा उठान एवं गार्बेज प्वाईंट का समाप्त करते हुए सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ हीं नगर निगम द्वारा अतिरिक्त 16 टैक्टर ट्राली के साथ ही 48 कार्मिक और लगाये जा रहे हैं और जिलाधिकारी स्वयं
प्र्रतिदिन कार्यों की समीक्षा कर रहे है
सफाई व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी सख्त रुख अपनाएं हुए है ओर सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर संबंधित कंपनियों तथा कूड़ा फैलाने के जिम्मेदार संस्थानों, ठेकेदारों आदि पर निरंतर अर्थदंड की कार्रवाई भी जारीहै
वहीं एक वाहन को ईकान वेस्ट मैनेजमेंट सोल्यूशन्स प्रा0लि0 के नाम का लोगो लगाकर मेडिकल वेस्ट ले जाते हुए पकड़ा गया है जिसके विरूद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वही नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान बहुत खामियां पाई गई… जिनके खिलाफ अर्थ दंड की कार्रवाई की गई …
कुल मिलाकर देहरादून जिलाधिकारी के प्रयासों से… सफाई व्यवस्था पट्टी पर आ रही है… मनमौजी अधिकारी.., कर्मचारी… यह जान गए हैं कि.. यहां बिना काम करें जिलाधिकारी के सामने दाल नहीं गलेगी.. लिहजा.. वे भी.. अब सतर्क होकर …. अपने काम पर.. फोकस करने लगे हैं…..

यह भी पढ़ें -  सांसद बलूनी ने पुनः राज्य सरकार को सौंपी मेडिकल उपकरणों की बड़ी खेप , साथ ही गुरु जी श्री एम. का किया आभार प्रकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here