मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद का किया दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद का किया दौरा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी 20 अगस्त को रुद्रप्रयाग में पहुंच चुके है।प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के चलते सीएम द्वारा रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद का दौरा किया गया।

 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह रुद्रप्रयाग पहुंच चुके है। जहां सीएम ने विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। वहीं अब धामी आपदा से प्रभावित सोनप्रयाग क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने जा रहे है।

 

वहीं सीएम धामी दोपहर 2 बजे ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानीय संगठन/एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद सीएम शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास भराड़ीसैंण गैरसैंण, चमोली पहुंचेंगे। बता दें कि जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था किए जाने तथा मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में आज दसवें दिन भी लगातार विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here