गीता धामी ने होम स्टे और रिज़ॉर्ट संचालकों से अनुभव साझा कर पर्यटकों के बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता प्रकट की..

समाज सेविका गीता धामी ने गंगोलीहाट में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों, बुजुर्गों और स्कूली छात्रों से की मुलाकात

अपने घरों को सजाकर होम स्टे के रूप में विकसित करना, पलायन का रास्ता न अपनाकर अपनी विरासत को संजोना और स्वयं को रोज़गार से जोड़ना मेरे लिए एक भावुक कर देने वाला पल : गीता धामी

गीता धामी ने होम स्टे और रिज़ॉर्ट संचालकों से अनुभव साझा कर पर्यटकों के बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता प्रकट की..

 

क्षेत्र के पर्यटन को गति देने और आजीविका में वृद्धि के लिए होम स्टे, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट का संचालन स्थानीय लोग कर रहे हे.

श्री पाताल भुवनेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की और प्रभु से सभी के कल्याण एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की

मंदिर परिसर में छोटे बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ ‘सेवा संकल्प’ के माध्यम से गीता धामी ने वृक्षारोपण किया

 

 

समाज सेविका गीता धामी ने चौकड़ी, गंगोलीहाट में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों, बुजुर्गों और स्कूली छात्रों से मुलाकात की उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र के पर्यटन को गति देने और आजीविका में वृद्धि के लिए होम स्टे, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है

वही गीता धामी ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा अपने घरों को सजाकर होम स्टे के रूप में विकसित करना, पलायन का रास्ता न अपनाकर अपनी विरासत को संजोना और स्वयं को रोज़गार से जोड़ना मेरे लिए एक भावुक कर देने वाला पल था

आपको बता दे कि स्वरोज़गार के अन्तर्गत होम स्टे योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जहां एक ओर पर्यटकों के लिए बेहतर विकल्प मिल रहा है वहीं दूसरी ओर यह योजना स्थानीय लोगों को रोज़गार प्रदान करने और रिवर्स पलायन में भी मील का पत्थर साबित हो रही है.. और होम स्टे जैसी तमाम उन योजनाओं पर मोदी धामी सरकार का फोकस है जो बढ़ते पल्यान पर लगाम लगाने में सक्षम है

यह भी पढ़ें -  *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित विभागों की समीक्षा की*

वही गीता धामी ने इस दौरान होम स्टे और रिज़ॉर्ट संचालकों से अनुभव साझा कर पर्यटकों के बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता प्रकट की..

इसके साथ हीं गीता धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ के भ्रमण के दौरान गंगोलीहाट क्षेत्र में स्थित स्कंद पुराण में वर्णित पावन पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ

इस अवसर पर उन्होंने गुफा में स्थापित श्री पाताल भुवनेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की और प्रभु से सभी के कल्याण एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की।

और मंदिर परिसर में छोटे बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ ‘सेवा संकल्प’ के माध्यम से वृक्षारोपण भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here