Thursday, July 3News That Matters

गीता पुस्कर धामी ने , पिथौरागढ़ में जल उत्सव सप्ताह के अंतर्गत चलाए जा रहे “जल संरक्षण अभियान” में सम्मिलित होकर पौधा वितरण किया  

जल है तो कल है… आइए हम सभी जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने हेतु संकल्पित हों : गीता पुस्कर धामी



गीता पुस्कर धामी ने , पिथौरागढ़ में जल उत्सव सप्ताह के अंतर्गत चलाए जा रहे “जल संरक्षण अभियान” में सम्मिलित होकर पौधा वितरण किया

गीता धामी ने विशेषज्ञों व अन्य प्रबुद्धजनों से संवाद कर जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की

श्रीमती गीता पुस्कर धामी ने ने मड सिलौली रोड, पिथौरागढ़ में जल उत्सव सप्ताह के अंतर्गत चलाए जा रहे “जल संरक्षण अभियान” में सम्मिलित होकर पौधा वितरण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों व अन्य प्रबुद्धजनों से संवाद कर जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील भी की
उन्होंने कहा वृक्ष मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखते हैं व कटाव को रोकते हैं, साथ ही जल धारण करने में भी वृक्ष सहायक होते हैं। आइए, हम सभी जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने हेतु संकल्पित हों

इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रा पंत , जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय में मिट्टी से बने गिलासों में चाय देने की शुरूआत की जाए।समृद्ध एवं प्राचीन हस्तकला ‘‘कुम्हारी कला ‘‘ को राज्य में बढ़ावा दिया जाए- मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *