तेलंगाना में आज जहां-जहां गया, मुझे दिख रहा है तेलंगाना में एक ही वेब चल रही है, वो है मोदी वेब:धामी

“देश में चल रही है केवल मोदी वेब”: मुख्यमंत्री धामी

 

तेलंगाना: यहां लूट खसोट की सरकार चल रही है। आज तक यहां बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। किसानों का दो लाख का कर्ज भी माफ नहीं किया, ये सब झूठ कि दुकान हैं:धामी

 

महबूबनगर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डी के अरुणा के समर्थन में इंटेलेक्चुअल मीटिंग को किया मुख्य मंत्री धामी ने संबोधित

तेलंगाना मतदान के बाद आप सभी को चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण भी देने आया हूँ :धामी

 

एक ओर भाजपा है और दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन, जो केवल तुष्टिकरण की बात करते हैं : मुख्यमंत्री धामी

तेलंगाना में आज जहां-जहां गया, मुझे दिख रहा है तेलंगाना में एक ही वेब चल रही है, वो है मोदी वेब:धामी


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर सायं तेलंगाना के महबूबनगर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डीके अरुणा के समर्थन में इंटेलेक्चुअल मीटिंग को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। हम सब जानते हैं कि इस बार केवल एक ही चर्चा है कि सरकार मोदी जी की बनने वाली है। उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह से तेलंगाना में हूँ और लोगों से लगातार बात कर रहा हूँ। *तेलंगाना में आज जहां-जहां गया, मुझे दिख रहा है तेलंगाना में एक ही वेब चल रही है, वो है मोदी वेब।*
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा देश दुनिया के सिरमौर देशों में शामिल हुआ है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। हर क्षेत्र में दुनिया में हमारी गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि 2014 से पहले हमारे देश के बारे में भ्रष्टाचारj और घोटालों वाले देश के रूप में चर्चा होती थी। हमारी पहचान दब्बू भारत की बन गयी थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। नया भारत बनाने का काम मोदी जी ने किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में हमारा आज मान-सम्मान बढ़ा है। 2047 तक मोदी जी ने देश के लिए विकसित भारत का संकल्प लिया है। जल्द भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना में दुनिया के बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी जबकि आज हमारी 5 वें नम्बर की अर्थव्यवस्था बन गयी है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्घ में जो हमारे बेटे बेटियां वहां फंस गए थे, उन्हें मोदी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक वापस लाया गया। युद्ध विराम करवाकर मोदी जी ने यह करके दिखाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सैनिक परिवार में पैदा हुआ हूँ। पहले के समय में रोज आतंकी हमले होते थे लेकिन तब गोली चलाने के किये सेना को आर्डर लेना पड़ता था पर आज ऐसा नहीं है। अपनी होली, दीवाली मोदी जी सैनिकों के साथ मनाते हैं। उनका मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। आज दुनिया का 50 प्रतिशत डिजिटल ट्रांसक्शन भारत में हो रहा है। देश में कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर तीन तलाक का खात्मा करने के साथ ही भव्य राम मंदिर का निर्माण आज हो गया है।
उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा है और दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन है जो तुष्टिकरण की बात करते हैं। वे एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीन रहे हैं। अगर उनकी सरकार बनी तो आपकी संपति को छीनने का काम वे करेंगे। तेलंगाना में भी इन्होंने तमाम घोटाले किये है। *यहां लूट खसोट की सरकार चल रही है। आज तक यहां बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। किसानों का दो लाख का कर्ज भी माफ नहीं किया, ये सब झूठ कि दुकान हैं।* मुख्यमंत्री ने लोगों से यहां से भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डी के अरूणा को विजयी बनाने की अपील की। *उन्होंने इस दौरान लोगों को मतदान के बाद चारधाम यात्रा पर आने के लिए अपनी ओर से निमंत्रण भी दिया।*

यह भी पढ़ें -  हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज ड्रोन की मदद से जंगलो व नालों के बीच बनाए गए अड्डे तक पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम *आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अवैध कार्य करने वालों में मचा हड़कंप छुपाकर रखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here