कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया.  

गोर्खाली सुधार सभा के 86वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग

गोर्खाली सुधार सभा ने कैक काटकर धूम धाम से 86वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर की आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान भी किया

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को देहरादून गढ़ी कैंट में गोर्खाली सुधार सभा के 86 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। गोर्खाली सुधार सभा ने कैक काटकर धूम धाम से 86वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर की आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान भी किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गोर्खाली सुधार सभा के सभी पदाधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है, उन्होंने कहा अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए गोर्खाली सुधार सभा बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष पदम थापा, प्रभा शाह, वंदना, मधुसूदन शर्मा, पूजा सुब्बा,पीएस गुरुग, सीबी थापा, बीएस खत्री, डीएस खड़का, जीवन कुमार क्षेत्री, डीबी थापा, जीवन कुमार क्षेत्री, राम सिंह थापा, लीला शर्मा, कमला थापा, ओपी गुरूंग, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  यूपीईएस द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति एवं परम्पराओं के संवर्द्धन, संरक्षण और अध्ययन हेतु ‘सेंटर फॉर कल्चर एंड आर्ट एवं भारतीय पुरातन ज्ञान को नई पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से ‘सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज’ की स्थापना की गई है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here