मुख्यमंत्री धामी ने थत्यूड, टिहरी मे भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह के पक्ष में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रूद्रपुर से आप सभी के लिए अपना प्रणाम भेजा है,प्रधानमंत्री को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना है
जनता में आगामी चुनावों को लेकर जोश, उमंग, उत्साह है प्रदेशवासी प्रधानमंत्री को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं :धामी
निश्चित ही टिहरी लोकसभा के वोट प्रतिशत में धनौल्टी विधानसभा का प्रतिशत सबसे अधिक होगा :धामी
आगामी लोकसभा चुनाव भारत को विकसित-शक्तिशाली भारत बनाने का चुनाव है प्रधानमंत्री का हर पल हर क्षण देशवासियों को समर्पित है
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में CAA लागू हुआ है। कश्मीर से धारा-370 का अंत हुआ है
तीन तलाक जैसी कुप्रथा ख़त्म हुई है। आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना काल के बाद संपूर्ण देश में मुफ्त में राशन दिया जा रहा है
हर घर को नल और जल से जोड़ा गया है। उत्तराखंड में 12 लाख परिवारों से ज्यादा हर घर नल और जल से जोड़ा गया है
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य में 1 लाख से ज्यादा घरों का निमार्ण हुआ है।
अस्पतालों में आने वाली समस्या को खत्म करते हुए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज देने का काम किया है
देश में 12 करोड़ इज्जत घर बनाने का कार्य हुआ है।
60 सालों तक देश में एक पार्टी का शासन रहा।60 साल में जो काम नहीं हुआ वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते 10 साल में हुआ है:धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश के अंदर मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो बढ़कर 692 हो गई है।
2014 से पहले केवल 6 एम्स थे, जिनकी संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है।
2014 तक 723 यूनिवर्सिटी थीं, जो बढ़कर 1472 हो चुकी है
2014 तक 16 आईआईटी संस्थान थे, जो बढ़कर 23 हो चुके हैं
2014 तक 13 आईआईएम थे, जो बढ़कर 20 हो चुके हैं।
2014 में भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2.34 लाख मेगावाट थी, जो बढ़कर 4.17 लाख मेगावाट हो गई है।
2014 तक देश में नेशनल हाईवे की पहुंच 91,287 किमी तक थी, जो 1.44 लाख किमी से ज्यादा हो गई है।
2014 तक एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, जो बढ़कर 148 हो गई है
2014 तक देश में रेल मार्गों का 21,614 किमी हिस्सा ही इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ा था, जो बढ़कर 58,812 किमी तक पहुंच गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचारी पार्टियां और उनके भ्रष्टाचारी गठबंधन है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी हैं जो भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने मिथक तोड़ने का काम किया है पुनः भाजपा की सरकार बनाई
उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने वाला पहला राज्य बन गया है।
नकल विरोधी कानून लागू किया गया जिसके फलस्वरुप 22 सालों से ज्यादा नियुक्तियां बीते 2 सालों में हुई हैं।
धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। महिलाओं को 30 क्षैतिज आरक्षण दिया गया है।
धनोल्टी क्षेत्र रोजगार, स्वरोजगार पर्यटन का बड़ा केंद्र है
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का सफल आयोजन किया गया,G20 की तीन बैठकों का सफल आयोजन हमारे राज्य में हुआ।
धनोल्टी क्षेत्र के लिए 1 अरब 41 करोड़ 37 लाख से अधिक की विकास योजनाओं की स्वीकृति दी गई है।
प्रस्तावित सड़कों को स्वीकृति प्रदान की जा रही है। सुरकंडा मंदिर को रोपवे से जोड़ा गया है
धनौल्टी में विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण हेतु 94.80 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है
धनौल्टी में जल संरक्षण पर जोर देते हुए क्षेत्र के विभिन्न जल श्रोतों का सुधारीकरण कराया जा रहा है
धामी ने सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि विकसित उत्तराखंड, विकसित भारत के लिए, अधिक से अधिक संख्या से 19 अप्रैल को माला राज्यलक्ष्मी को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी का एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को थत्यूड, टिहरी में रा०इ०का० ढ़ाणा खेल मैदान में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह के पक्ष में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रूद्रपुर से आप सभी के लिए अपना प्रणाम भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना है। जनता में आगामी चुनावों को लेकर जोश, उमंग, उत्साह है। प्रदेशवासी प्रधानमंत्री को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं, और मतदान के दिन को उत्सव के रूप में मनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही टिहरी लोकसभा के वोट प्रतिशत में धनौल्टी विधानसभा का प्रतिशत सबसे अधिक होगा। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव भारत को विकसित-शक्तिशाली भारत बनाने का चुनाव है प्रधानमंत्री का हर पल हर क्षण देशवासियों को समर्पित है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में CAA लागू हुआ है। कश्मीर से धारा-370 का अंत हुआ है। तीन तलाक जैसी कुप्रथा ख़त्म हुई है। आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना काल के बाद संपूर्ण देश में मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। साथ ही हर घर को नल और जल से जोड़ा गया है। उत्तराखंड में 12 लाख परिवारों से ज्यादा हर घर नल और जल से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य में 1 लाख से ज्यादा घरों का निमार्ण हुआ है। अस्पतालों में आने वाली समस्या को खत्म करते हुए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज देने का काम किया है। देश में 12 करोड़ इज्जत घर बनाने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा 60 सालों तक देश में एक पार्टी का शासन रहा।60 साल में जो काम नहीं हुआ वह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बीते 10 साल में हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश के अंदर मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो बढ़कर 692 हो गई है। 2014 से पहले केवल 6 एम्स थे, जिनकी संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है। 2014 तक 723 यूनिवर्सिटी थीं, जो बढ़कर 1472 हो चुकी है। 2014 तक 16 आईआईटी संस्थान थे, जो बढ़कर 23 हो चुके हैं। 2014 तक 13 आईआईएम थे, जो बढ़कर 20 हो चुके हैं। 2014 में भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2.34 लाख मेगावाट थी, जो बढ़कर 4.17 लाख मेगावाट हो गई है। 2014 तक देश में नेशनल हाईवे की पहुंच 91,287 किमी तक थी, जो 1.44 लाख किमी से ज्यादा हो गई है। 2014 तक एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, जो बढ़कर 148 हो गई है। 2014 तक देश में रेल मार्गों का 21,614 किमी हिस्सा ही इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ा था, जो बढ़कर 58,812 किमी तक पहुंच गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचारी पार्टियां और उनके भ्रष्टाचारी गठबंधन है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी हैं जो भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने मिथक तोड़ने का काम किया है। पुनः भाजपा की सरकार बनाई जिसके फलस्वरुप उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने वाला पहला राज्य बन गया है। इसके साथ ही नकल विरोधी कानून लागू किया गया जिसके फलस्वरुप 22 सालों से ज्यादा नियुक्तियां बीते 2 सालों में हुई हैं। धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। महिलाओं को 30 क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा धनोल्टी क्षेत्र रोजगार, स्वरोजगार पर्यटन का बड़ा केंद्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का सफल आयोजन किया गया। G20 की तीन बैठकों का सफल आयोजन हमारे राज्य में हुआ। उन्होंने कहा धनोल्टी क्षेत्र के लिए 1 अरब 41 करोड़ 37 लाख से अधिक की विकास योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। प्रस्तावित सड़कों को स्वीकृति प्रदान की जा रही है। सुरकंडा मंदिर को रोपवे से जोड़ा गया है। धनौल्टी में विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण हेतु 94.80 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। धनौल्टी में जल संरक्षण पर जोर देते हुए क्षेत्र के विभिन्न जल श्रोतों का सुधारीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि विकसित उत्तराखंड, विकसित भारत के लिए, अधिक से अधिक संख्या से 19 अप्रैल को माला राज्यलक्ष्मी जी को विजयी बनाकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।