Sunday, August 24News That Matters

सबको मिलकर कार्य करना है देवभूमि विकास एक आइने की तरह चमकना चाहिये जो देश के अन्य राज्यों में एक नजीर बने : खजान दास

पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक खजान दास ने ली स्मार्टसिटी, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान के अधिकारों के साथ बैठक दिए उचित दिशा निर्देश

सबको मिलकर कार्य करना है देवभूमि विकास एक आइने की तरह चमकना चाहिये जो देश के अन्य राज्यों में एक नजीर बने : खजान दास

विधायक खानदान दास ने एम0डी0डी0ए0, सिंचाई अनुसंधान सहित कई विभागो की संयुक्त बैठक ली तथा सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर विकास कार्यो को करने के निर्देश दिये

विधायक खजानदास ने राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्र के गतिमान विभिन्न विकास कार्यो की संयुक्त समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को तय समय व गुणवत्तायुक्त से कार्यो पूर्ण करने के निर्देश दिए

विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी एवं गुणवत्ता की कमी को बख्शा नहीं जायेगा : खजान दास

विधायक खजान दास के निर्देश आगामी ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए पेयजल की सुनिश्चित आपुर्ति हेतु अभी से कारगर कदम उठायें जाय

आज विधान सभा कार्यालय में विधायक खजानदास ने राजपुर रोड़ विधानसभा, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत गतिमान विभिन्न विकास कार्यो की संयुक्त समीक्षा बैठक ली तथा अधिकारियों को समय अवधि मे गुणवत्तायुक्त विकास कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी एवं गुणवत्ता की कमी को बख्शा नहीं जायेगा।

विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए पेयजल की सुनिश्चित आपुर्ति हेतु अभी से कारगर कदम उठायें जाय।

श्री दास ने अधिकारियों को चेताते हुये लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री जी की हर विकास कार्यो पर पैनी नजर है तथा मुख्यमंत्री जी बार-बार स्मार्टसिटी एवं विधानसभा क्षेत्र में गतिमान तमाम विकास कार्यो की प्रगति के बारे में पुछते रहते हैं और निरन्तर उत्तराखंड के स्वरूप को बदलने के लिए कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री का संकल्प है कि प्रदेश के 25वे वर्ष मे प्रवेश पर प्रदेशवासियों के चेहरे पर एक नई रौनक हो इसके लिये हम सबको मिलकर कार्य करना है देवभुमी का विकास एक आइने की तरह चमकना चाहिये जो देश के अन्य राज्यों में एक नजीर बने

यह भी पढ़ें -  आई.ए.यू. के अध्यक्ष पंकज गुप्ता व उद्योगपति व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल श्री दरबार साहिब पहुंचे। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया

बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में ड्रेनेज की समस्या के निवारण के लिये मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप यू0आई0डी0एफ0 मद में दर्शनलाल चौक से प्रिस चौक होते हुये सहारनपुर चौक तक रू0 34.00 करोड़ लागत का स्टोर्म वाटर ड्रेनेज प्लान का प्रथम फैज तैयार कर लिया गया उक्त कार्य के स्वीकृत हो जाने से शहर की ड्रेनेज समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा क्योंकि शहर मे दर्शनलाल चौक तक ड्रेनेज का कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्रीमती भारती रावत द्वारा बताया गया कि सहारनपुर चौक से भूसा स्टोर तक आऊटफाल नाले का निर्माण कार्य गतिमान है जो जून तक पूर्ण हो जायेगा तथा मौथरोवाला एस0टी0पी0 से आराघर चौक तक ड्रेनेज का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जो इसी बर्ष दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा।

श्री दास ने यह भी कहा कि स्मार्टसिटी के द्वारा पल्टन बाजार के दोनो और दर्शन लाल चौक एवं घंटाघर की ओर से फैन्सी (पहाड़ी शैली में) गेट निर्माण एवं घंटाघर का सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ सर्वेचौक पर तिरंगा लगाये जाने संबधी कार्यो की औपचारिकतायें पूरी की जा रही है तथा शीघ्र ही उक्त कार्यो सहित कई अन्य कार्यो का शुभारंभ एवं स्मार्ट सिटी के पूर्ण किये गये निर्माण कार्यो स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित दून मार्डन लाइब्रेरी, स्मार्ट रोड़, परेड ग्राउन्ड, घंटाघर में निर्मित नलकूप आदि कार्यो का मुख्यमंत्री से समय लेकर लोकार्पण के साथ-साथ अनेक विकास कार्यो का शिलान्यास व ग्रीन बिल्डिंग का भूमि पूजन मा मुख्यमंन्त्री जी के कर कमलों से कराया जायेगा

यह भी पढ़ें -  खाद्य तेलों में मिलावट के खिलाफ चलेगा अभियानः डॉ0 धन सिंह रावत* *प्रदेशभर में एक अगस्त से पखवाड़े भर संचालित होगा विशेष कार्यक्रम

इस अवसर पर अधिक्षण अभियन्ता स्मार्टसिटी लि0 श्री जगमोहन सिंह चौहान,अधिशासी अभियन्ता एमडीडीए श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्रीमती भारती रावत, ईई सिंचाई विभाग श्री राजेश लाम्बा, ईई पीआईयू श्री प्रवीन कुश, ईई यूपीसीएल गौरव सकलानी, पुलिस विभाग से टीआई श्री विकास सेमवाल, सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *