युवा मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है…..
युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री धामी के नितिन गडकरी भी हुए कायल…
प्रधानमंत्री मोदी हर बार मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा करते हैं उन्हें ऊर्जावान नेता, सरल ,सौम्य, कहते हैं..
धामी को राज्य में किए अपने कार्य गिनाने की जरूरत नहीं है, उत्तराखण्ड के लोगों का उनके के प्रति यह स्नेह और विश्वास, धामी के कार्य कौशल को साफ दिखाता है : गडकरी
गडकरी जी को भी भाए….सरल , विनम्र और अडिग धामी…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धामी को उनके द्वारा लिए जा रहे हैं धाकड़ फैसलो के लिए उन्हें धाकड़ धामी कहते हैं
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री धामी के सरल, सहज एवं सहृदय व्यक्तित्व की तारीफ की
नितिन गडकरी ने सामाजिक जीवन में मुख्यमंत्री धामी के गुणों को उनकी ताकत बताया
अमित शाह भी सीएम धामी के धैर्य की दाद दे चुके है
धामी के चेहरे पर अद्भुत शांति और विश्वास बहुत बड़ी बात है एक नेतृत्व के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण है ये कहना अमित शाह का है
बोलता है उत्तराखंड सत्ता की कमान संभालने के दिन से ही धामी अलग-अलग मोर्चों पर अलग-अलग चुनौतियों का सामना करते आए हैं
रैंणी हादसा, आयोगों की भर्तियों में भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, अंकिता हत्याकांड, जोशीमठ भू धंसाव सरीखी चुनौतियों ने धामी के नेतृत्व कौशल की परीक्षा ली
धामी ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के खिलाफ अभियान चलाए और कानून बनाने की दिशा में कड़े कदम उठाए..
धामी ही उत्तराखंड को समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनाने जा रहे हैं..
तमाम चुनौतियों और पहल के बीच मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है
मोदी धामी के नेतृत्व में यह दशक उत्तराखंड का दशक है…
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सरल, सहज एवं सहृदय व्यक्तित्व के रूप में..जनता के, मातृशक्ति के लोकप्रिय जन नेता बनकर उभरे है….. धामी की लोकप्रिय का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है….. और गैर राजनीतिक…. कार्यक्रम हो या रोड शो… उसमें मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता… साफ तौर पर देखी जा रही है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… मुख्यमंत्री धामी की हर बार प्रशंसा करते हैं…..
वे धामी को ऊर्जावान नेता कहते हैं…. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…. धामी को उनके द्वारा लिए जा रहे हैं धाकड़ फसलों के लिए उन्हें धाकड़ धामी कहते हैं….
और वही कल देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित *वसुधैव-कुटुंबकम* व्याख्यान माला में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरल, सहज एवं सहृदय व्यक्तित्व की तारीफ कर i
सामाजिक जीवन में मुख्यमंत्री धामी के गुणों को उनकी ताकत बताया..
शाह ने सीएम धामी के धैर्य की भी दाद दी। उन्होंने कहा कि धामी के चेहरे पर अद्भुत शांति और विश्वास बहुत बड़ी बात है। एक नेतृत्व के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण है।
इससे पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के आयोजन से प्रसन्न केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर पीठ थप थपाई उन्होंने खुले मंच से धामी के नेतृत्व की तारीफ की। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के बचाव अभियान का श्रेय भी शाह ने धामी के नेतृत्व को दिया।
शाह ने कहा कि धामी के नेतृत्व के प्रयास ने ही 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला। उन्होंने धामी के धैर्य की भी दाद दी। उन्होंने कहा कि धामी के चेहरे पर अद्भुत शांति और विश्वास बहुत बड़ी बात है। एक नेतृत्व के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण है।
आपको बता दें कि सत्ता की कमान संभालने के दिन से ही धामी अलग-अलग मोर्चों पर अलग-अलग चुनौतियों का सामना करते आए हैं। रैंणी हादसा, आयोगों की भर्तियों में भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, अंकिता हत्याकांड, जोशीमठ भू धंसाव सरीखी चुनौतियों ने धामी के नेतृत्व कौशल की परीक्षा ली। साथ-साथ धामी सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के खिलाफ अभियान चलाए और कानून बनाने की दिशा में कड़े कदम उठाए।और धामी ही उत्तराखंड को समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनाने जा रहे हैं..
वही तमाम चुनौतियों और पहल के बीच धामी सरकार ने उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है… धामी जी को हमारी तरफ से शुभकामनाएं…..