मुख्यमंत्री धामी ने कहा नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण एवं विविध धार्मिक केन्द्रों के लिए विश्व प्रसिद्ध अल्मोड़ा में मातृ शक्ति आजीविका महोत्सव के अंतर्गत आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ

अल्मोड़ा का सभै लोगों क खूब-खूब आभार !”: मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री धामी का जलवा: उमड़ा आया जनसैलाब, पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री धामी ने कहा अल्मोड़ा आपके इस प्यार के लिए आपका कोटि-कोटि आभार…

रोड शो के दौरान अल्मोड़ा में उमड़ा जनसैलाब डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी नीतियों पर अपार जनविश्वास को
परिलक्षित करता है

अल्मोड़ा में उमड़ा जनसैलाब धामी सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी नीतियों पर अपार जनविश्वास को परिलक्षित करता है

मुख्यमंत्री धामी ने कहा नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण एवं विविध धार्मिक केन्द्रों के लिए विश्व प्रसिद्ध अल्मोड़ा में मातृ शक्ति आजीविका महोत्सव के अंतर्गत आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ

इस अवसर पर हजारों की संख्या मेंपहुंची देवतुल्य जनता का अभूतपूर्व समर्थन, असीम स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

रोड शो के दौरान अल्मोड़ा में उमड़ा जनसैलाब डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी नीतियों पर अपार जनविश्वास को परिलक्षित करता है

तेजी से बढ़ रहा है धामी की लोकप्रियता का ग्राफ , धामी जी में कुछ तो बात है…

मातृ-शक्ति के हित मे लिए मुख्यमंत्री धामी के समय-समय के फैसलों का परिणाम है ये उमड़ा हुआ जन सैलाब….

मातृ-शक्ति कार्यक्रम में अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी,श्री राम के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता को बया करती है यह तस्वीर….

देवभूमि के दिल में है धामी ,
अल्मोड़ा ने धामी का किया जमकर भव्य स्वागत ….

मुख्यमंत्री धामी मातृ-शक्ति को समर्पित “दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल” कार्यक्रम में पहुंचे और उमड़ आया यह सैलाब

यह भी पढ़ें -  कोठियाल का चैलेंज 48 घंटे में बना देंगे रानीपोखरी में टूटे पुल को ( वैली ब्रिज) तो सरकार फिर देर किस बात की हामी क्यों नहीं भर देते!

ऐसा तो देखा पहली बार मुख्यमंत्री धामी के स्वागत अभिनंदन के लिए
मातृ-शक्ति का उमड़ आया सैलाब

रोड शो में हज़ारों की संख्या में अल्मोड़ा कि जनता ने जय श्री राम के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया

सीएम धामी का अल्मोड़ा में विशाल रोड शो, नगर में जुटा जन सैलाब

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मातृ-शक्ति को समर्पित “दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल” कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आर्मी हेलीपैड से शिखर होटल अल्मोड़ा तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा पहुंचने पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया
इस दौरान रोड शो में हज़ारों की संख्या में अल्मोड़ा कि जनता ने जय श्री राम के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री अजय टम्टा, विधायक सुरेश गडियां, विधायक मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष भाजपा रानीखेत लीला बिष्ट भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here