Wednesday, December 24News That Matters

केदार धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब तो विरोधी हो गए परेशान, सोने को पीतल बता कर फैला दी अफवाह जो तीर्थ एवं तीर्थ पुरोहितों का अपमान

केदारनाथ मंदिर में गर्भगृह को स्वर्णमंडित किये जाने पर विवाद करना तीर्थ एवं तीर्थ पुरोहितों का अपमान: श्रीनिवास पोस्ती

 

रूद्रप्रयाग 20 जून।

 

श्री केदारनाथ धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित तथा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह में दानीदाता द्वारा लगाये गये सोने को पीतल बताया जाना गलत है यह तीर्थो तथा तीर्थपुरोहितों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि ऐसे द्वेषपूर्ण आरोपों से दानीदाता के भावनाओं को ठेस पहुंची है तथा यह तीर्थस्थलों तथा तीर्थ पुरोहितों का भी अपमान हुआ है।
मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि 2013 की केदारनाथ आपदा के एक दशक बाद इस यात्रा वर्ष उत्तराखंड के चारधामों में से केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 10 लाख तीर्थयात्री पहुंच गये है।
मंदिर समिति ने यात्रा व्यवस्थाओ में पर्याप्त सुधार किये इस कारण कुछ सनातन विरोधी तत्व तीर्थो की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे है 

यह भी पढ़ें -  सशक्त उत्तराखण्ड@25:नई पर्यटन नीति का आम जनमानस तक व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *