पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती अंद्रीजा मंजरी ने जताया सीएम धामी का आभार.. आज एसएसपी से हुई उनकी लगभग डेढ़ घंटा मुलाकात… कहां संतुष्ट हूं… ( सीएम धामी ने दिए हैं पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश )
देश के पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती अंद्रीजा मंजरी ने शनिवार कल देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी.. उनका अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है. सीएम धामी से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी थी
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने
एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था वहीं सीएम ने एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो…
दोषी चाहे कितने भी प्रभावशाली हों लेकिन वो जांच को प्रभावित नहीं कर पाएं इसके बाद आज अंद्रीजा मंजरी देहरादून में एसएसपी दलीप कुवर से मिलने पहुंची और लगभग 90 मिनट तक उनकी बातचीत एसएसपी दलीप कुंवर से हुई..
जब अद्रीजा मंजरी एसएसपी कैंप ऑफिस से बाहर आई तो. उन्होंने मीडिया को बताया कि… मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहती है… उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लिया.. और उनके सज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी . और वे अब पूरी तरह से संतुष्ट है …
वहीं देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि उनके पास महिला आई थी…. हमने उनकी पूरी बात को सुना हे.. ओर उनको विश्वास दिलाया कि उनके पूरे प्रकरण पर निष्पक्ष जांच होगी और वह हमारे ऑफिस से संतुष्ट होकर गई