Friday, July 4News That Matters

पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत। SDRF ने किया शव बरामद

पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत। SDRF ने किया शव बरामद



बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया जिसकी जानकरी मिलने के बाद sdrf की टीम ने रेस्क्यू कर शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया बता दे की घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, उसी समय बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए उस स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
मृतक का विवरण:-
जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष,
निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली, उत्तराखंड।

यह भी पढ़ें -  एसजीआरआरयू :राष्ट्रीय सेमिनार में देश के 15 राज्यों से 500 योग शोधार्थियों ने आनलाइन एवम् आफलाइन प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित 300 योग शोधार्थियों में से 40 शोधार्थियों ने योग से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *