Monday, June 30News That Matters

जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना।

*जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत टिमरी गांव के पास बारात की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना।*



 

आज दिनाँक 04 अक्टूबर 2022 को समय 20:00 बजे SDRF को धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई।

 

उक्त बस लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव हेतु आ रही थी, जिसमें लगभग 40 लोग सवार है।

 

सेनानायक SDRF महोदय के निर्देशानुसार श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना है।

 

यह भी पढ़ें -  नौकरी के नाम पर विदेश ले जाकर युवकों को बंधक बनाकर क्राइम कराये जाने की घटना पर मुख्यमंत्री”धामी” की सख़्ती का असर…एसएसपी देहरादून ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर शुरू की प्रभावी कार्रवाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *