उत्तराखंड कि चीन से लगती सीमा तक आवाजाही को सुगम बनाने हेतु उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में सुमवा से थांगला तक व मंडी से सांगचौखला तक सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में देश की सीमाओं को निरंतर सशक्त व सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य की चीन से लगती सीमा तक आवाजाही को सुगम बनाने हेतु उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में सुमवा से थांगला तक व मंडी से सांगचौखला तक सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गई है।
आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने और उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।