चम्पावत चुनाव के लिए पूर्व सैनिकों संग बात चर्चा करते कृषि मंत्री गणेश जोशी देहरादून

चम्पावत चुनाव के लिए पूर्व सैनिकों संग बात चर्चा करते कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून 16 मई,

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बनबसा में पूर्व सैनिकों संग बैठक कर आगामी दिनो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं सभाओं की रूपरेखा तैयार की।
मंत्री ने कहा कि हम प्रत्येक पूर्व सैनिकों तक हमारी पहुँच हो, यह हमारी प्रार्थमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पॉकेट के क्रमानुसार हम बैठकों एवं सभाओं में रहेंगे। मंत्री ने कहा कि बैठकों में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ वीर नारिया, वीर माताओ को भी आमंत्रण दें। मंत्री ने कहा कि चम्पावत में पूर्व सैनिकों के साथ एक सिपाही के तौर पर कार्य करूँगा, क्यूँकि यहाँ सभी मेरे कप्तान हैं।
इस अवसर पर कैप्टन भवानी चंद, ज़िला पंचायत सदस्य पुष्कर कापडी, कैप्टन हरीश कापड़ी, मदन गहतोड़ी, मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह कड़ायत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने इस उपलब्धि के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स पहल को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह कहते हुए खुशी हो रही है कि फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील्स कार्यक्रम खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक प्रेरक शक्ति रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here