उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा से किया नामांकन,कहा इस बार चुनाव में नहीं करूंगा कोई भी गलती

उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट इस बार सबसे हॉट बन गयी है क्योंकि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में है। हरीश रावत ने आज अपना नामांकन किया, उन्होंने कहा की अब वो पिछले चुनावों की हार को देखते हुए गलतियां नहीं करेंगे, हरीश रावत के साथ इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और हरीश चंद दुर्गापाल मौजूद रहे।
नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा सीट से दो दिन पूर्व प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज हरीश रावत नामांकन करने पहुंचे।

हरीश रावत 2017 के विधानसभा चुनावों में उधम सिंह नगर जिले की किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। हरीश रावत का टिकट रामनगर से बदलकर लालकुआं विधानसभा के लिए फाइनल किया गया है। आज नामांकन के बाद हरीश रावत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इस चुनाव में कोई गलती नहीं करेंगे।

 

हरीश रावत ने कहा की इस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और उत्तराखण्ड की जनता अपने पूर्व सेवक हरीश रावत को मौका देना चाहती है, उनके मुताबिक इस बार लड़ाई उत्तराखण्ड को बचाने की नीतियों की है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट ने कुल 23 फैसले लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here