उत्तराखंड:कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखे किसे कहा से मिला टिकट

उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार खत्म हो गया है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद शनिवार देेेर रात 50 से अधिक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आज शाम पांच बजे शुरू हुई कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की लंबी चली बैठक में 70 में से 53 सीटों पर मुहर लग गई है। आखिरकार कांग्रेस ने प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी।

विधानसभा सीट- प्रत्याशी का नाम
पुरोला-मालचंद
यमुनोत्री-दीपक बिजल्वाण
बदरीनाथ-राजेंद्र भंडारी
थराली-जीत राम
कर्णप्रयाग-मुकेश सिंह नेगी
केदारनाथ-मनोज रावत
रुद्रप्रयाग-प्रदीप थपलियाल
घनसाली-धन राम शाह
देवप्रयाग-मंत्री प्रसाद नैथानी
प्रतापनगर-विक्रम सिंह नेगी
धनोल्टी-जोत सिंह
विकासनगर-नवप्रभात
सहसपुर-अयेंद्र शर्मा
धर्मपुर-दिनेश अग्रवाल
रायपुर-हीरा सिंह बिष्ट
राजपुर-राजकुमार
हरिद्वार-सतपाल बह्मचारी
भेल रानीपुर-राजवीर सिंह चौहान
भगवानपुर-ममता राकेश
पिरान कलियर-फुरकान अहमद
मंगलौर-काजी निजामुदीन
यमकेश्वर-शैलेंद्र सिंह रावत
पौड़ी-नवल किशोर
गंगोत्री-विजयपाल सजवाण
कोटद्वार-सुरेंद्र सिंह नेगी
धारचूला-हरीश धामी
डीडीहाट-प्रदीप सिंह
पिथौरागढ़-मयूर मयख
गंगोलीहाट-खजान चंद्र
कपकोट-ललित मोहन सिंह
बागेश्वर-रणजीत दास
द्वाराहाट-मदन सिंह बिष्ट
रानीखेत-करण मेहरा
सोमेश्वर-राजेंद्र
अल्मोड़ा-मनोज तिवारी
जागेश्वर-गोविंद सिंह
लोहाघाट-कुशल सिंह
चंपावत-हेमेश खरकवाल
भीमताल-धन सिंह भंडारी
नैनीताल-संजीव आर्य
हल्द्वानी-सुमित हृदयेश
जसपुर-आदेश चौहान
काशीपुर-नरेंद्र चंद सिंह
बाजपुर-यशपाल आर्य
गदरपुर-प्रेमानंद महाजन
रुद्रपुर-मीना शर्मा
किच्छा-तिलक राज बेहड़
सितारगंज-नवतेज पाल सिंह
नानकमत्ता-गोपाल सिंह राणा

यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एलान सरकार बनी तो ब्राह्मण समाज के लिए बनाएंगे आयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here