उत्तराखंड: सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकरायी स्कूटी, हादसे में दो युवकों की मौत

उत्तराखंड: सड़क किनारे खड़ी ट्राली से टकरायी स्कूटी, हादसे में दो युवकों की मौत

खबर हल्द्वानी से 

जहां  देर रात पिथौरागढ़ से आए दो युवक गौलापार में रामबाग चौराहे के पास बुधवार रात एक ट्रेक्टर ट्रॉली से तेज़ रफ़्तार स्कूटी के साथ टकरा गए, जिससे दोपहिया सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों धारचूला पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी रमेश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह व सावन सिंह पुत्र राजेश सिंह किसी काम से हल्द्वानी आए थे। वे बुधवार रात किसी काम से स्कूटी पर गौलापार जा रहे थे। तभी उनकी स्कूटी संख्या सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एसआई विरेन्द्र चंद ने बताया कि आसपास के लोगों की सूचना पर दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों की मौत हो चुकी है। कोतवाल ने बताया कि दोनों युवकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। उनके परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मिले श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय। • चारधाम यात्रा के कुशल मार्गदर्शन हेतु बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here