प्रभारी मंत्री अपने जनपदों में आपदा राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें : सीएम पुष्कर सिंह धामी
*आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत दिलाएं*
*क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण में लायी जाय तेजी।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जनपदों के प्रभारी मंत्रीगणों से अपेक्षा की है कि प्रदेश में घटित प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत इत्यादि प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अपने-अपने जनपदों का अविलम्ब भ्रमण करते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा, राहत सामग्री/धनराशि का वितरण एवं प्रभावित परिवारों की कुशल क्षेम तथा क्षतिग्रस्त कार्यों का पुनर्निर्माण इत्यादि की कार्यवाही त्वरित गति से सम्पन्न कराने की व्यवस्था की जाय।
इसके साथ ही*
* मुख्यमंत्री धामी ,आपदा मंत्री धन सिंह रावत, ओर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आपदा ग्रस्त चमोली जिले के लिए निकल गए है जहा वे लापता हुए लोगो के परिजनों से मिलेंगे
अधिक्कारियोके साथ समीक्षा बैठक करेंगे
इसके साथ ही
*मुख्यमंत्री ने बताया कि कही रास्ते खुल चुके है,बिजली की लाइन ठीक की गई है सड़क मार्ग बन रहे है*
लापता हुए ट्रैकर को भी खोजा जा रहा है कुछ 5 लोगो के शव आज रेस्कयू किये जायेंगे