रानी पोखरी का पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट:नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

रानी पोखरी का पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट:नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

 

 

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी ने बयान जारी करते हुए बताया कि जनपद देहरादून के अंतर्गत देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानी पोखरी का पुल आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को टूटकर गिर गया. उक्त पुल के नीचे काफ़ी मात्रा में अवैध खनन का कार्य किया गया था। खनन कार्य करने में बड़ी बड़ी मशीनें जैसे पोकलैंड तथा जे सी बी का प्रयोग किया गया है। खनन पुल के पिलर की जड़ तक किए जाने से उक्त पुल के नीचे जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए थे, जिस कारण अत्यधिक बरसात होने से उक्त गड्ढों में भारी मात्रा में पानी भर गया तथा पानी की निकासी में अवरोध से पुल को नुक़सान पहुँचा. इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त पुल के बचाव हेतु पुश्ता निर्माण आदि का कार्य करने में लाखों रुपया का व्यय किया गया,किन्तु इसके बावजूद भी उक्त पुल धराशायी होचुकाहै. पुल के धराशायी होने से आज 1 कार, दो मालवाहक वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा तीन लोग घायल भी हुए। उक्त कारणवश देहरादून से रानी पोखरी ऋषिकेश एवं पहाड़ों जैसे टिहरी पौड़ी श्रीनगर चारधाम यात्रा क्षेत्र पर जाने वाले यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा उन्हें अत्यधिक लंबी दूरी तय कर नेपाली फ़ॉर्म होते हुए ऋषिकेश को जाना पड़ रहा है,जिससे उक्त मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. इतने व्यवस्थित मार्ग के इस पुल के टूटने से जो की राजधानी से मात्र 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है तथा जिस रास्ते से लगातार यात्रियों सहित माननीयों का आवागमन रहता है की सुरक्षा की अनदेखी करना सरकार की कार्य प्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है. जब राज्य की राजधानी के फूलों की यह स्थिति है तो दुर्गम क्षेत्रों की सड़कों एवं पुलों की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है सरकार की प्रदेश के लोगों की सुरक्षा एवं समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है सरकार तत्काल उक्त पुल के टूटने की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे तथा प्रदेश में पुलिया एवं पुलो के नीचे से हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। 
डॉ प्रतिमा सिंह
प्रदेश प्रवक्ता

यह भी पढ़ें -  महापौर ने "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के संबंध में पार्षदों के संग की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here