Tuesday, July 1News That Matters

रुद्रप्रयाग की खुशी को मिला मंत्री बुआ का साथ, मिलेगा वात्सल्य योजना का लाभ

 



*रुद्रप्रयाग की खुशी को मिला मंत्री बुआ का साथ, मिलेगा वात्सल्य योजना का लाभ*

*कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने फोन पर ली खुशी की खबर, हर संभव मदद का दिया भरोसा*

*खुशी से बोली कैबिनेट मंत्री, कभी भी फोन करो बुआ उपलब्ध मिलेगी*

*देहरादून।* रुद्रप्रयाग जिले की अपने माता-पिता को खो चुकी 9 वर्षीय मासूम खुशी को अब मंत्री बुआ का साथ मिला है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने खुशी से फोन पर वार्ता की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही यह आश्वासन दिया कि उसकी बुआ हर परिस्थिति में उसके साथ है। इसके अलावा वात्सल्य योजना का लाभ दिलाने की बात भी कही।

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के कपणियां गाँव की निराश्रित मासूम 9 वर्षीय बालिका खुशी की माता का देहांत दो वर्ष पूर्व हो चुका था। तभी से पिता के कंधों पर माता की भी जिम्मेदारी आ गयी थी। मगर विधाता को कुछ और ही मंजूर था। कुछ दिनों पूर्व इस मासूम बालिका के पिता भी इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। खुशी के लिए मानो पूरी दुनिया ही उजड़ गयी हो।

यह जानकारी उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी को लगी। उन्होंने तत्काल मौके पर विभागीय अधिकारियों को भेजा और जानकारी जुटाई। इसी क्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्रीमती आर्य जी ने खुशी को दूरभाष के जरिए संपर्क किया। देहरादून अपने निवास स्थान से मंत्री जी ने बालिका खुशी को फ़ोन लगया, तो दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जिले के कपणियां गाँव से खुशी की आवाज़ आयी। इधर से मंत्री जी ने खुशी का हाल जाना। उन्होंने मासूम बालिका को निराश्रित ना होने का एहसास दिलाया। स्वयं को बुआ के रूप में प्रस्तुत कर मंत्री जी ने हर समय मदद का आश्वासन दिया। वात्सल्य योजना का लाभ दिलाने के साथ ही अपने व्यक्तिगत नंबर को भी खुशी से शेयर किया। कहा कि प्रदेश सरकार सदैव आपके साथ है, जीवन मे खुद को अकेला न समझना, आपकी बुआ के रूप में रेखा आर्य उसके साथ है।

यह भी पढ़ें -  सांसद बलूनी की सराहनीय पहल, बाबा सिद्धबली और माँ पूर्णागिरि के नाम पर ट्रेनों के नामकरण करने को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *