Tuesday, July 22News That Matters

टेक होम राशन पर बोले कर्नल कोठियाल,बहनों के रोजगार की लड़ाई लड़ेगा उनका भाई: (रिटायर्ड) कर्नल अजय कोठियाल

टेक होम राशन पर बोले कर्नल कोठियाल,बहनों के रोजगार की लड़ाई लड़ेगा उनका भाई: (रिटायर्ड) कर्नल अजय कोठियाल

 

महिलाओं के रोजगार संकट पर जल्द फैसला न होने पर,आम आदमी पार्टी करेगी आंदोलन :आप

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने टेक होम राशन स्कीम पर जारी किए गए टेंडर को लेकर एक बार राज्य सरकार के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा मेरे उत्तराखंड में सरकार मेरी बहनों से उनका रोजगार छीन रही है, इससे ज्यादा पीड़ा देने वाली बात और क्या हो सकती है।विषम परिस्थिति में अपने कामों के बीच समय निकल कर रोजगार करने वाली हमारी मातृशक्ति के साथ राज्य सरकार छलावा कर रही जिससे सीधे तौर पर 40 हजार से ज्यादा महिलाएं प्रभावित हो रही हैं।कर्नल कोठियाल ने कहा अगर सरकार हमारी 40 हजार बहनों के रोजगार संकट को लेकर जल्द ही कोई सकारात्मक फैसला नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी इस फैसले और हमारी बहनों के हक के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।

कर्नल कोठियाल ने कहा,
टेक होम राशन स्कीम जिससे हमारी गढ़वाल और कुमाऊं की बहनों को रोजगार मिल रहा था अब उसे भाजपा सरकार निजी हाथों में बेच रही है। क्या इसी दिन के लिए हमारे शहीदों ने कुर्बानियां दी थी? क्या इसी दिन के लिए राज्य आंदोलन में हमारी माताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था? क्या हमने अपने लिए अलग राज्य सिर्फ इसलिए बनाया था ताकि हम अपने राज्य को पूंजीपतियों को सौंप दें?
रक्षाबंधन आने वाला है। रक्षाबंधन पर जिस तरह हर भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है उसी तरहआज हम टेक होम राशन योजना से जुड़ी उत्तराखंड की सभी बहनों को वचन देते हैं आपके अधिकार की रक्षा के लिए हर तरह का संघर्ष करेंगे। हमारे रहते हुए कोई इस तरह हमारी बहनों का रोजगार नहीं छीन सकता। इसके अलावा कर्नल अजय कोठियाल ने कहा,
हम अपनी बहनों को वचन देते हैं कि बस 6 महीने का इंतजार कीजिये, आपका भाई आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही न केवल टेक होम राशन योजना का काम अपनी बहनों को सौंपेगा, बल्कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं में अपनी बहनों की भागेदारी सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने चौबट्टाखाल को दी 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं की सौगात.. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री से लैंसडाउन का नाम बदलकर विपिन रावत नगर रखने की मांग की

उन्होंने कहा कि, देश में राखी का त्योहार आने को है, और बहनों को तोहफा देने के बजाय उत्तराखंड की महिला विरोधी सरकार इस टेक होम राशन स्कीम का ठेकेदारी करण कर तकरीबन 40 हजार महिलाओं का रोजगार छीनने का काम करने जा रही है,जो बहुत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस स्कीम के तहत आंगबाडी केन्द्रां में पोषण युक्त राशन शिशु और पात्रों के लिए बांटा जाता था , लेकिन अब राज्य सरकार इस आहार को लैब से टेस्ट करवाकर वितरण प्रणाली अनिवार्य कर रही है ,जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं और इससे कई समूहों में काम कर रहे महिलाओं का रोजगार छिनना तय है ।

इसके अलावा कर्नल कोठियाल ने कहा कि, बीजेपी महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन वो सिर्फ एक दिखावा है ,दरअसल बीजेपी महिला विरोधी सरकार है और इस स्कीम को निजी हाथों में देना इसका सबसे बडा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के सृजन में यहां की मातृशक्ति का बहुत बडा योगदान है ,और किसी भी कीमत पर महिलाओं के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता है। इस टेंडर के जारी होने से कई महिलाओं के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा और इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार स्वयं होगी।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि ,पूरी आम आदमी पार्टी स्वंय सहायता समूह से जुडी हर महिला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है और इस टेंडर को निरस्त करने की मांग करती है अगर टेंडर जल्दी से जल्दी निरस्त नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ह्दय रोग विभाग में ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) तकनीक से सफल कॉर्डियक प्रोसीजर किया गया, उत्तराखण्ड के समस्त मेडिकल जगत के लिए गौरवमयी उपलब्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *