लोकप्रिय नेता व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर की कलाई पर सैकड़ो बहनों ने बाधी राखी ,
- आज कैंट विधानसभा देहरादून के कांवली प्रेम नगर मंडल महिला मोर्चा द्वारा तीज़ एवं रक्षाबंधन का कार्यक्रम
प्रेम नगर मंदिर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में कैण्ट विधानसभा के लोकप्रिय नेता व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष
मुख्य अतिथि के रुप में युवा जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने सभी मातृशक्ति बहनों को तीज़ और रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मास्क नीम के पौधे, केसरिया ध्वज उपहार के रूप में देते हुए उनका सम्मान किया
महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट एवं महामंत्री श्रीमती कुसुम सिंह ने अपने ओजस्वी विचारों से तीज़ एवं रक्षाबंधन के महत्व को बताया
कार्यक्रम संयोजिका मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनीता मल्होत्रा ने मंच का संचालन करते हुए सब का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर पार्षद अमिता सिंह , समीदा गुरुग , मीरा कठैत , उषा रावत ,वीना उनियाल , रीमा देवी
कैंट बोर्ड सभासद विनोद पंवार, सभासद कमलराज अमित भाटिया, ऋषभ , विकास शर्मा सचिन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे