Tuesday, July 22News That Matters

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कांग्रेस सत्ता में लौटी तो युवाओं को रोजगार की सौगात

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कांग्रेस सत्ता में लौटी तो युवाओं को रोजगार की सौगात

 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ किया है। चार साल से अधिक के कार्यकाल में सरकार ने गिनती के युवाओं को भी रोजगार नहीं दिया है।

 

कांग्रेस सत्ता में लौटी तो युवाओं को रोजगार की सौगात दी जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद गणेश गोदियाल पहली बार गृहक्षेत्र पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया। गोदियाल ने पीठसैण पहुंच वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को नमन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के जनसंपर्क के दौरान थलीसैण, बूंगीधार, जगतपुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक भाजपाइयों ने कांग्रेस का दामन थामा। गोदियाल ने बीरुधुनी, भरनौं, थानधार, मासौं, डडोली, मनसारी, उफरैंखाल, चौखाल, ढौंड, जसपुरखाल व मजगांव में जनसंपर्क किया। रविवार को गोदियाल ने भैरोंखाल क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर एआईसीसी किसान कांग्रेस राष्ट्रीय संयोजक रघुवीर बिष्ट, सल्ट विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी गंगा पंचोली, ब्लॅाक अध्यक्ष थलीसैंण अमर सिंह, चाकीसैंण मंगल सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड:में छठवें दौरे पर अरविंद केजरीवाल का बडा एलान,अब शहीदों को मिलेगा सम्मान,शहीद होने पर आप की सरकार देगी एक करोड की सहायता राशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *