Tuesday, July 1News That Matters

युवा मुख्यमंत्री जी! आज पुलिस परिजनों का प्रदर्शन देखा, सफ़ाईकर्मी हैं ही हड़ताल पर, तो मोमबत्ती-टॉर्च लेकर तैयार हैं ऊर्जा निगम की दो दिन हड़ताल झेलने को तेयार रहे ये हो क्या रहा है सर ?

युवा मुख्यमंत्री जी! आज पुलिस परिजनों का प्रदर्शन देखा, सफ़ाईकर्मी हैं ही हड़ताल पर, तो मोमबत्ती-टॉर्च लेकर तैयार हैं ऊर्जा निगम की दो दिन हड़ताल झेलने को तेयार रहे ये हो क्या रहा है सर ?



देहरादून:
चुनाव बिल्कुल पास है
पर ध्यान दे उत्तराखंड को एक हड़ताली राज्य का तमग़ा भी मिला हुवा है
ओर आजकल धामी के मुख्यमंत्री बनते कर्मचारी संगठन फिर कमर कस चुके हैं।
जरा ध्यान दे ऐसा कभी न देखा न सुना कि पुलिस जवानों के ग्रेड पे मसले पर उनके परिजनों ने सड़क पर उतरकर हल्लाबोल किया हो।
जी हा रविवार को धामी सरकार और डीजीपी अशोक कुमार की तमाम कोशिशें बेअसर रहने से पुलिस परिवारों ने जमकर प्रदर्शन कर ग्रेड पे पर अपने दर्द और गुस्से का इज़हार किया।

वही सफ़ाईकर्मी पहले से अपनी विभिन्न माँगों को लेकर हड़ताल-प्रदर्शन कर रहे जिससे शहर-शहर कचरे के अंबार लगने लगे हैं।
ओर अब अपनी 14 सूत्रीय माँगो को लेकर 26-27 जुलाई यानी सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के ऊर्जा निगम कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। ऊर्जा निगम के कर्मचारी 26 जुलाई को सचिवालय कूच करेंगे और 27 जुलाई को कर्मचारी पेन डाउन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इसका मतलब है कि आम बिजली उपभोक्ता को बरसाती सीजन में घर-दफ्तर में पॉवर कट झेलना पड़ सकता है।

इसकी चिन्ता ऊर्जा निगम कर्मियों को भी है लिहाजा उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बाक़ायदा लिखित अपील जारी कर कहा है कि अधिकारी-कर्मचारी 26-27 जुलाई मध्य रात्रि से होने वाली हड़ताल के मद्देनज़र संयुक्त मोर्चा आपसे निवेदन करता है कि आप सभी लोग अपने-अपने स्तर से उचित व्यवस्था करें ( जैसे कि मोबाइल फोन कि चार्जिंग, टॉर्च इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े…।

यह भी पढ़ें -  उच्च शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर शीघ्र हो कार्यवाहीः डॉ. धनसिंह रावत

संयुक्त मोर्चा ने सफाई दी है कि वे हड़ताल नहीं करना चाहते लेकिन सरकार माँगें नहीं मानकर मजबूर कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *