उत्तराखंड के गांवों में कोरोना : कोटद्वार में बुखार से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, कई बीमार

उत्तराखंड के गांवों में कोरोना : कोटद्वार में बुखार से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, कई बीमार

कोटद्वार: उत्तराखंड के गांव में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। गांवों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कोटद्वार से करीब 15 किमी दूर कलालघाटी क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर गांव में बुखार से एक पिता और पुत्र समेत तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कई लोग बीमार हैं। कोरोना संक्रमण की आशंका से लोग भयभीत हैं।

 

क्षेत्रवासियों ने गांव में मेडिकल टीम भेजने और कोरोना जांच करवाने की मांग की है। दो दिन के भीतर तीन लोगों की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सोमवार से क्षेत्र में मेडिकल टीम को सर्वे और टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उदयरामपुर में एक 37 वर्षीय युवक की घर पर ही मौत हो गई। वह कई दिन से बुखार से पीड़ित था। शनिवार को उसके पिता समेत परिजन उसका अंतिम संस्कार कर लौटे तो घर पहुंचते ही उसके (62) पिता की भी मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के भय से लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने से डरने लगे। परिजनों ने किसी तरह उनका भी कोटद्वार मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया।

रविवार को भी गांव में एक युवक की बुखार के कारण मौत हुई है। एक ही परिवार और आसपास के क्षेत्र में तीन लोगों की मौत से गांव वाले घबराए हुए हैं। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी है। बताया जा रहा है कि यहां एक परिवार में अप्रैल अंतिम सप्ताह में शादी समारोह हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली समेत बाहर से कई नाते रिश्तेदार आए थे।
शादी में शामिल होने वाले परिवार के लो ग बुखार से पीड़ित
ग्रामीणों को आशंका है कि शादी से ही यह संक्रमण फैला और शादी में शामिल होने वाले परिवार के लोग बुखार से पीड़ित हो गए। शैल शिल्पी विकास संगठन के महामंत्री विकास आर्य ने बताया कि गांव में हुई एक शादी के बाद पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की बुखार के कारण मौत की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरखंड सतपाल महाराज ने कहा कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने पर उत्तराखंड सरकार देगी दोगुना अनुदान

नगर स्वास्थ्य अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे दुगड्डा के ब्लाक चिकित्साधिकारी डा. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि आशा और एनएनएम की ओर से उन्हें एक ही परिवार और आसपास में तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। क्षेत्र में सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि सोमवार को गांव में मेडिकल टीम पहुंच जाएगी। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी के प्रभारी फार्मासिस्ट राकेश मिश्रा को क्षेत्र में परीक्षण और टेस्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here