उत्तराखंड में डराने वाले आंकड़े, 10 दिनों में 9 साल तक के एक हजार बच्चे संक्रमित

उत्तराखंड में डराने वाले आंकड़े, 10 दिनों में 9 साल तक के एक हजार बच्चे संक्रमित

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमित मामलों के बीच चिंताजनक खबर यह है कि पिछले 10 दिनों में 9 साल तक के एक हजार बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आए हैं हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 14 तक 5069 बच्चे कोरोना की चपेट में आए जबकि इस साल अप्रैल तक केवल 2134 बच्चे ही संक्रमित थे।

 

वहीं दूसरी तरफ 10 साल से 19 साल के आयु के बच्चों को भी तेजी से कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया।हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 19 साल के बच्चों में 4 हजार से अधिक बच्चे वह किशोर पिछले 10 दिनों में इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। आंकड़ों की अगर बात की जाए तो राज्य में पिछले 10 दिनों में 5 मई को 148, 6 मई को 155, 7 मई को 148, 8 मई को 109, 9 मई को 84, 10 मई को 108, 11 मई को 98, 12 मई को 161, 13 मई को 105 और 14 मई को 85 बच्चे 0 से 9 साल की उम्र के इस संक्रमण की चपेट में आए।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘मानसखण्ड’ को प्रदेश के जनपदों/ब्लॉक मुख्यालयों तथा मुख्य स्थानों पर प्रदर्शन हेतु फलैग ऑफ किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here