Wednesday, February 5News That Matters

वन मंत्री हरक सिंह रावत कोविड-19 से संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार के लिए निशुल्क लकड़ियों के इलावा दे भी क्या सकते है ??

– कोविड-19 से संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार के लिएअब निशुल्क लकड़ियां देगा वन निगम

उत्तराखण्ड  वन मंत्री हरक सिंह रॉवत  ने दिए निर्देश

उत्तराखण्ड  कोरोना की चपेट में में रोजना कभी 86, 96, 108, 122 ,लोगो की मौत की दुःखद खबरे आ रही  हालात ये हैं कि शमशान घाटों में भी शवो को जलाने के लिए लंबी लंबी लाइन और वेटिंग दिखाई दे रही है   तो बहुत से  परिवार  अपनो का अन्तिमसंस्कार तक करने   नही आ रहे है  ओर  फिर  पुुुलिस कर्मी या समाजिक  संगठन उनका अन्तिमसंस्कार कर रहे हैं हालात इतने बुरे हैं कि कई जगहों पर अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां भी कम पड़ जा रही हैं ऐसे में प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा मानवीय फैसला लेते हुए साफ कह दिया है कि कोविड-19 से संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार हेतु वन विभाग निशुल्क लकड़ियों का बंदोबस्त करेगा इसके लिए मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था कराने के निर्देश दे दिए है ।

बहराल मंत्री जी का ये मानवीय फैसला  इस समय उनको भटकने ओर राहत देने जैसा है  जिन्होंने अपनो को खो  दिया

या जिनकी आर्थिकी पूरी तरह से टूट गई है

पर ऐसे में सवाल उठ गया है कि  शाहब   आक्सीजन  दिला दो

इजेकेशन दिला दो   , अस्तपाल में बेड  दिला दो

भगवान ना करे किसी को यहां तक आना पढ़ें

 

 

यह भी पढ़ें -  बड़ी ख़बर उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *