Thursday, March 13News That Matters

उत्तराखण्ड के पहाड़ से लेकर मैदान तक आये 2630 पाजिटिव केस तो 12 लोगो की मौत देखे पूरी रिपोर्ट

उत्तराखण्ड के पहाड़ से लेकर मैदान तक आये 2630 पाजिटिव केस तो 12 लोगो की मौत

 

 

आज 2630 नए संक्रमित मरीज सामने आए है।

वहीं आज 12 मरीजों की मौत हुई है

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 17293 पार पहुंच गई है।

 

जबकि कुल मरीजों की संख्या 124033 पहुंच गई है।

जबकि अभी तक 102367 मरीज ठीक हुए हैं.

प्रदेश में अब तक 1868संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 1281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

हरिद्वार में 572

उधम सिंहनगर में 161

अल्मोड़ा में 20

बागेश्वर 15

चमोली में 61

चंपावत में 15

नैनीताल में 186

पौड़ी में 133

पिथौरागढ़ 14

रुद्रप्रयाग में 18

टिहरी में 129

उत्तरकाशी में 25

यह भी पढ़ें -  दिल्ली से बड़ी ख़बर उत्तराखंड भाजपा में मचे घमासान के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ये बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *