Friday, March 14News That Matters

उत्तराखंड में हालत बिगड़ते जा रहे है आज पहाड़ से लेकर मैदान तक 2220 आये पाजिटिव केस वहीं आज 9 मरीजों की मौत हुई देखे पूरी रिपोर्ट

तीरथ सरकार दिल्ली की तर्ज़ पर देहरादून सहित कुछ जिलों में लगना चाइए कर्फ्यू हालत बिगड़ते जा रहे है आज पहाड़ से लेकर मैदान तक
आये पाजिटिव केस

 

उत्तराखंड के देहरादून ,हरिद्वार, में जारी है कोरोना का तांडव

 

आज 2220 नए संक्रमित मरीज सामने आए है।

वहीं आज 9 मरीजों की मौत हुई है

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 12484 पार पहुंच गई है।

 

जबकि कुल मरीजों की संख्या 116244 पहुंच गई है।

जबकि अभी तक 99777 मरीज ठीक हुए हैं.

प्रदेश में अब तक 1802 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

हरिद्वार में 613

उधम सिंहनगर में 131

अल्मोड़ा में 55

बागेश्वर 15

चमोली में 25

चंपावत में 26

नैनीताल में 156

पौड़ी में 105

पिथौरागढ़ 29

रुद्रप्रयाग में 49

टिहरी में 79

उत्तरकाशी में 23

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड से बचाव के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *