1 महीने में देहरादून की स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसो में 30,111 यात्रीयों द्वारा सफर किया गया है

1 महीने में देहरादून की स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसो में 30,111 यात्रीयों द्वारा सफर किया गया है।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 21 फरवरी को इलेक्ट्रिक बस परियोजना का शुभारम्भ किया था। इसके अन्तर्गत 5 इलेक्ट्रिक बस का संचालन आई0एस0बी0टी से राजपुर रूट पर प्रारम्भ किया गया है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस में मिल रही सुविधा का शहर की जनता भरपूर लाभ उठा रही है। इलेक्ट्रिक बस में वर्तमान तक 30,111 यात्रीयों द्वारा सफर किया गया है। इस परियोजना के विषय में जैसे-जैसे जनता को जानकारी प्राप्त हो रही है वैसे-वैसे और अधिक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे है तथा यात्रीयों की संख्या में वृद्धि हो रही है खासकर यात्रीयों को इलेक्ट्रिक बस के फीचर्स व कम किराया आकर्षित कर रहा है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अन्य रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बस का संचालन अप्रैल महीने में आरम्भ कर दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक बस के फीचर्स
इन इलेक्ट्रिक बस में 25 सीटें सामान्य जन हेतु, 1 सीट चालक हेतु तथा दिव्यांग व्यक्तियों हेतु व्हीलचेयर खड़ी करने लिए स्थान की सुविधा है । इलेक्ट्रिक बस की लम्बाई लगभग 9 मीटर है तथा चैडाई लगभग 2.5 मी0 है इन बस में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हाईड्रोलिक रैपं की सुविधा है।
ऽ इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है।
ऽ वातानुकूलित बस
ऽ जी0पी0एस0 सिस्टम युक्त बस
ऽ प्रत्येक बस में 03 (तीन) सी0सी0टी0वी कैमरा
ऽ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
ऽ आई0टी0एस0 डिसप्ले
ऽ वैरियेबल मैसेज डिसप्ले -04
ऽ यू0एस0बी0 पोर्ट प्रत्येक सीट हेतु
ऽ आपातकालीन बटन
ऽ इमरजेन्सी हैमर
ऽ ग्रैब हेन्डल्स
ऽ अग्निशमन यंत्र
ऽ इन बस में पाॅवर रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है।
ऽ बस के टायर स्टील रेडियल ट्यूबलेस है।
ऽ बस में हाइड्रोलिक पाॅवर स्टीयरिंग हैं।
ऽ प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस डिस्क बे्रक के साथ ए0बी0एस0 ( Anti-lock braking system) से युक्त
ये बस एक बार पूर्ण चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 कि0मी0 तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में आप ने स्कूल कॉलेज के नाम पर खोल दिए शराब के अड्डे : मुख्यमंत्री धामी  

इसके अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आई0ए0बी0टी से राजपुर रूट पर 5 बसों के साथ प्रारम्भ किया गया।
इलेक्ट्रिक बस के स्टापेजः-
आई0एस0बी0टी से राजपुर रूट पर निम्न 32 स्टापेज (विराम स्थल) निधार्रित किये गये हैं, प्रत्येक स्टापेज (विराम स्थल) लगभग 490 मी0 की दूरी पर है।
1 आई0एस0बी0टी 2 शिमला बाईपास 3 माजरा 4 आई0टी0आई0 निरंजनपुर 5 सब्जी मंडी चैक 6 पटेल नगर पुलिस चैकी 7 लाल पुल 8 पी0एन0बी0 पटेलनगर 9 माता वाला बाग 10 सहारनपुर चैक 11 रेलवे स्टेशन 12 प्रिंस चैक 13 साइबर थाना 14 तहसील चैक 15 दर्शनलाल चैक 16 क्लॉक टॉवर 17 गांधी पार्क 18 सेंट जोसेफ अकेडमी 19 सचिवालय 20 बहल चैक 21 दिलाराम चैक 22 मधुबन होटल 23 अजंता चैक 24 सर्वे ऑफ इंडिया 25 एनआईवीएच फ्रंट गेट 26 जाखन 27 पेसिफिक मॉल 28 इंदर बाबा मार्ग 29 मसूरी डायवर्जन 30 साईं मंदिर 31 टिहरी हाउस/जीआरडी संस्थान 32 राजपुर
इलेक्ट्रिक बस का किराया
1. प्रथम 04 किलोमीटर – 10रू
2. 04 किमी से 07 किमी – 15रू
3. 07 किमी से 10 किमी – 20रू
4. 10 किमी से 13 किमी – 25रू
5. 13 किमी से 17 किमी – 30रू
6. 17 किमी से 21 किमी – 35रू
7. 21 किमी से 25 किमी – 40रू
8. 25 किमी से 30 किमी – 45रू
9. 30 किमी से 35 किमी – 50रू
10. 35 किमी से अधिक – 55रू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here